जीबीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं झंडा दिवस का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा दिनांक 19 नवंबर, 2024 से 25 नवंबर, 2024 तक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के तहत 25 नवंबर को झंडा दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत छात्राओं ने सांप्रदायिक, जातिगत, जातीय और किसी भी अन्य प्रकार की हिंसा या सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुँचाने वाले संघर्षों से प्रभावित परिवारों के बच्चों को सहायतार्थ अपनी ओर से इच्छानुसार धनराशि एकत्रित की। कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेव बाउरी, एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी, नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी एवं उपस्थित प्रोफेसरों ने इस अभियान के पीछे निहित उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कॉलेज की छात्रा कोमल कुमारी, प्रियंका कुमारी, हर्षिता मिश्रा के साथ अन्या, रिशु, गीतांजलि, श्रेया कुमारी, प्रियांशु कुमारी, लवली कुमारी, रानी, सीमा, सोनल, अनीषा, शैली, श्रुति, खुशी, जाह्नवी ने इस अभियान में बढ़चढ़कर कर भाग लिया। कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि अनाथ बच्चों की मदद करने के उद्देश्य से एकत्रित की गयी यह धनराशि कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के सचिव के नाम से उनके नई दिल्ली अवस्थित कार्यालय में रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेज दी जायेगी। कार्यक्रम में डॉ. शुचि सिन्हा, डॉ. सीता आदि भी उपस्थित थीं।