रेलवे कॉलेज के प्रांगण में भारतीय सभ्यता संस्कृति संस्कृत में यदुवंशियों का योगदान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया
संवाददाता ।
रेलवे कॉलेज के प्रांगण में भारतीय सभ्यता संस्कृति संस्कृत में यदुवंशियों का योगदान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में काठमांडू से पधारे महाजन यादव राष्ट्रीय महासचिव नेपाली समाजवादी जनता पार्टी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में और सभ्यता से में यदुवंशियों का इतना अधिक योगदान है की अगर इतिहास के पन्नों से यदुवंशियों के इतिहास को हटा दिया जाए तो भारत का इतिहास अधूरा रह जाए कुछ बच ही नहीं जाएगा जेपी यूनिवर्सिटी के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ लालबाबू प्रसाद यादव ने कहा कि भारत के अंदर अगर कुछ भी है तो सब यादवों की देन है क्योंकि यहां की सभ्यता यहां की संस्कृति शिक्षा साहित्य साम्राज्य सब यदुवंशियों का है जनकपुर से पधारे गोपाल समिति के अध्यक्ष नकेश्वर यादव ने कहा कि भारत में यादवों का साम्राज्य नेपाल से लेकर अफगानिस्तान तक और म्यांमार से लेकर पाकिस्तान तक कंबोडिया वियतनाम तक यहां तक की मिश्र इजिप्ट ग्रीक सभी क्षेत्रों में यादव के ही वंशज निवास करते हैं सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर बन जाती वैजयंती यादव ने कहा कि यादों के इतिहास में कुंती अहिल्याबाई होलकर और अन्य मातृशक्ति का अध्ययन की जरूरत है और भारत का इतिहास यादव विद्वानों के द्वारा लिखे जाने की जरूरत है क्योंकि यह इतिहास यादों के बिना अधूरा है सेमिनार में अपना विचार रखते हुए पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सामाजिक दृष्टि से राजनीतिक संस्कृत दृष्टि से सबसे उच्च कुल का कोई समाज है तो वह यदुवंश है डॉक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि यादव समाज की दिन ही भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति है ।
यादव समाज का केवल वर्णन ऋग्वेद में इसी से स्पष्ट होता है की यादव समाज कितना पुराना है प्राचीन काल में लोगों का पैसा कृषि और पशुपालन था और आज भी समाज का पैसा कृषि और पशुपालन है इसी स्पष्ट होता है सबसे प्राचीन नगर कोई जाति इस पृथ्वी पर है वह यादव है यही नहीं उन्होंने कहा कि यादव समाज ही ऐसा समाज है जो समाज के सभी कमजोर वर्गों को संरक्षण और सामान देता है जहां भी यादव समाज की बस्ती है वहां समाज के कमजोर वर्ग शांतिपूर्ण और मजे में जीवन व्यतीत करते हैं किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होता इसे सेमिनार को सफल बनाने में प्रभा टी शंकर सतीश कुमार दिनेश मुखिया यशवंत कुमार राजवीर कुमार निलेश कुमार अर्णव कुमार परशुराम राय अजीत कुमार चंदन कुमार का विशेष योगदान रहा है इस अवसर पर मुखिया राजकुमार राय दामोदरपुर बच्चा राय श्याम नंदन यादव संतोष कुमार अधिवक्ता कन्हैया कुमार प्रोफेसर अशोक कुमार अखिलेश कुमार आमोद गोप, का विशेष सहयोग रहा है न्यूज मंच के लिए विशाल वैभव की विशेष रिपोर्ट।