पांच चरण में होंगे पैक्स चुनाव, 494813 मतदाता होंगे शामिल

दिवाकर तिवारी ।

पैक्स चुनाव को लेकर डीएम एसपी ने की प्रेस वार्ता

सासाराम। प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव 2024 के तिथियों की घोषणा होने के बाद जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। हालांकि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव 2024 से संबंधित सभी आवश्यक तिथियों का प्रकाशन पूर्व में हीं किया जा चुका है और इसी संदर्भ में रविवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में प्रभारी डीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि पैक्स चुनाव की महत्ता को देखते हुए चुनाव को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी पैक्सो में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि कुल 09 पैक्सोंं में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने जा चुके हैं। जहां मतदान प्रक्रिया नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले की तीन पैक्सोंं में अन्य कारणों से मतदान को स्थगित भी कर दिया गया है, जिसमें शिवसागर प्रखंड के उल्हों पैक्स एवं दावथ प्रखंड के गिधा व बभनौल पैक्स शामिल है। जिले के सभी पैक्सों के लिए पांच चरण में होने वाले चुनाव को लेकर कुल 806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और प्रत्येक प्रखंड के लिए पर्यवेक्षकों के साथ-साथ विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। विगत चुनाव के आधार पर इस बार कई कारणों से जिले के कुछ मतदान केंद्रों में बदलाव भी किया गया है और पैक्स चुनाव में इस बार 494813 मतदाता शामिल होंगे। प्रभारी डीएम ने कहा कि चुनाव के संबंध में समय पर प्राप्त हुए त्रुटियों, सुझावों एवं शिकायतों का निपटारा कर लिया गया है तथा सभी मतदान केंद्र के लिए पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है। पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 26 नवंबर, द्वितीय चरण का चुनाव 27 नवंबर, तृतीय चरण का चुनाव 29 नवंबर, चतुर्थ चरण का चुनाव 01 दिसंबर एवं पंचम व अंतिम चरण का चुनाव 03 दिसंबर को होना सुनिश्चित किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी यथासंभव मतदान समाप्ति पश्चात मतों की गणना करवा सकते हैं अथवा दूसरे दिन मतों की गिनती होगी। मतदान संपन्न कराने के पश्चात मतगणना की प्रक्रिया पूरी करते हुए आगामी 05 दिसंबर को पूरे निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति हो जाएगी। दूसरी ओर प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने कहा कि जिले में पैक्स चुनाव को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। पांच चरणों में होने वाले चुनाव को देखते हुए आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों व विभिन्न जगहों पर प्रर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस गश्ती को भी तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में पैक्स चुनाव को निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है तथा मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ठंड के मौसम में भी पैक्स की चुनावी सरगर्मी नित्यदिन गर्म होते जा रही हैं। चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी अपना अपना समीकरण बिठाने में जी जान लगा चुके हैं। वहीं चुनाव को भय मुक्त, निष्पक्ष तथा पारदर्शी प्रक्रिया के तहत मतदान संपन्न कराने हेतु प्रशासन कृत संकल्पित है।

प्रथम चरण
प्रखंड- सासाराम, शिवसागर, कोचस, चेनारी
मतदान- 26 नवंबर

दूसरा चरण
प्रखंड- रोहतास, अकोढीगोला, नौहट्टा, संझौली, बिक्रमगंज
मतदान- 27 नवंबर

तीसरा चरण
प्रखंड- करगहर, नोखा, डेहरी
मतदान- 29 नवंबर

चौथा चरण
प्रखंड- दिनारा, सूर्यपूरा, दावथ, तिलौथू
मतदान- 01 दिसंबर

पांचवां व अंतिम चरण
प्रखंड- काराकाट, नासरीगंज, राजपूर
मतदान- 03 दिसंबर