गोली मारने वाले अभियुक्त को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहीं गांव में बीते शनिवार को हुए गोली कांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त डीही गांव निवासी स्वर्गीय जंगी चंद्रवंशी का 55 वर्षीय पुत्र शिवशंकर चंद्रवंशी बताया जाता है, जिसने आपसी विवाद में अपने गांव के हीं रहने वाले गणेश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। वहीं पूरे मामले में रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को चेनारी थाना क्षेत्र के डीही गांव में आपसी विवाद को लेकर शिवशंकर चंद्रवंशी नामक व्यक्ति द्वारा उसी गांव के रहने वाले अशोक चंद्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।

मामले में जख्मी गणेश कुमार के बयान पर चेनारी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चेनारी थाना प्रभारी रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना के एक घंटे के भीतर हीं अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और साथ हीं जमीन के अंदर छुपा कर रखे घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा खोखा को बरामद किया है।