रणजी ट्रॉफी: बिहार और मध्य प्रेदेश की टीमों ने किया जमकर अभ्यास

विशाल वैभव ।

पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 6 से 9 नवंबर तक चलने वाली रणजी ट्रॉफी मैच की पूरी तैयारी हो गई है। मैच से एक दिन पहले मंगलवार को स्टेडियम के प्रेक्टिस विकेट पर दोनों टीमों ने जाम कर अभ्यास किया। इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी संजय राउल, अंपायर के आर वासुकी, रोहण इंगावले पटना पहुँच चुके है। इस मैच के लिए सिनीयर विडियो एनालिस्ट संजय कुमार, वीडियो एनालिस्ट ए के चन्दन, ऑनलाइन स्कोरर उत्पल कान्त, मैनुअल स्कोरर अंशु किरण की नियुक्ति की गई है। इस मैच के ए सी एल यू अजीत पांडे तथा सहायक अंपायर शोभित कुमार सिंह होंगे।

दोनों टीमों ने मोइनुल हक स्टेडियम में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का जम कर अभ्यास किया।

दोनों टीम इस प्रकार है:

बिहार: 1- वीर प्रताप सिंह (कप्तान) 2-सकीबुल गनी (उप- कप्तान), 3- विपिन सौरभ, 4-आकाश राज, 5-सरमन निग्रोध, 6-बाबुल कुमार, 7-आयुष लोहारिका, 8-राघवेंद्र प्रताप सिंह, 9-मयंक चौधरी, 10-ऋषभ राज, 11-हिमांशु सिंह, 12- सचिन कुमार सिंह, 13-अभिजीत साकेत, 14-साकिब हुसैन, 15-शब्बीर खान, 16-हर्ष विक्रम सिंह, 17-जितिन कुमार यादव, 18-यशपाल यादव, 19-ऋषि राज, 20-वैभव सूर्यवंशी, 21-पीयूष कुमार सिंह, 22-अपूर्वा आनंद, 23-बंशीधर।

सपोर्ट स्टाफ: हेड कोच: अशोक कुमार, कोच: प्रमोद कुमार, सहायक कोच: एस पी नरोत्तम, फिजीओ: हेमेन्दु कुमार सिंह, ट्रेनर: गोपाल कुमार, टीम मैनेजर: नन्दन कुमार सिंह,

मध्य प्रदेश: 1-शुभम शर्मा-कप्तान, 2-कुलवंत खिजरोलिया,3-सागर सोलंकी, 4-रजत पाटीदार, 5-हर्ष गवली, 6-हरप्रीत सिंह, 7- सारांश जैन, 8-कुमार कार्तिकेय, 9-यश दुबे, 10-हिमांशु मंत्री, 11-अरशद खान, 12-शुभांशु सेनापति, 13-अनुभव अग्रवाल, 14-वेंकटेश ईयर, 15-आर्यन पांडे,

सपोर्ट स्टाफः हेड कोच- चंद्रकांत पंडित, फिजियो- अभिजीत सायल, ट्रेनर- मयंक अग्रवाल, मैनेजर- रोहन पुणेकर,