भोजपुरी जगत के मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना
विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार)- दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में भोजपुरी जगत के मशहूर गायिका पद्यश्री , पद्म भूषण एवं पद्य विभूषण सम्मानित स्वर कोकिला शारदा सिन्हा ने अंतिम सांस लिया. बुद्धिजीवियों ,समाजसेवियों एवं राजनीतिज्ञों के अलावे संगीत से जुड़े लोगों ने श्री सिन्हा के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से की. टिकारी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन ने भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि श्री सिन्हा के निधन होने से देश ही नहीं बल्कि संगीत एवं गायिका के क्षेत्र में काफी अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं.
इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह ने शारदा सिन्हा के निधन होने पर गहरा दुख सुख व्यक्त करते हुए संगीत क्षेत्र के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है . सूत्रों की बात माने तो शारदा सिन्हा को दिल्ली एम्स में इलाज कराने हेतु भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की घटना की जानकारी मिलते ही पूरे देश में आग की तरह फैल गया. तथा श्रद्धांजलि देने वालों की ताता लगने लगी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री सिन्हा की निधन पर दुख जताया है. वही गया जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेत्री भारती प्रियदर्शनी ने स्वर्गीय शारदा सिन्हा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि श्री सिन्हा ने गायिका क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किए हैं ,जो लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने कहा कि उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सिन्हा 72 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली.