पंचायत सरकार भवन की कार्य योजना बनाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बापू के सपनों को साकार किया: हिमराज राम

विशाल वैभव ।

जदयू प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को सही मायनों में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी साकार कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि राज्य भर में 7160 करोड़ रुपए की लागत से 2615 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य के 8053 ग्राम पंचायतों में 6858 पंचायत सरकार भवन स्वीकृत किए गए हैं जिनमें कि 1548 भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि इन पंचायत सरकार भवन के निर्माण से आम लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी जहाँ लोगों को एक ही छत के नीचे राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही अनेकों योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पंचायत सरकार भवनों के निर्माण से लोगों को सरकारी कामों के लिए शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में केवल पंचायतों का ही काम नहीं होगा बल्कि लोगों को और भी कई तरह की सुविधाएं मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और जब तक ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का सशक्तिकरण नहीं होगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की हमेशा से ये कोशिश रही है कि गांवों में रहने वाले लोगों का सतत विकास हो और उन्हें राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का सही तरीके से लाभ मिल सके।