दुर्गापूजा को लेकर एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष के साथ पुलिस बलों ने किया फ्लैग मार्च

संतोष कुमार,रजौली ।

थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक,पुरानी बस स्टैंड,नीचे बाजार एवं संगत चौक के अलावे अमावां,हरदिया,चितरकोली, अंधरबाड़ी,लेंगुरा,धमनी समेत कई गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है।दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से चौकस है।पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।इस महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाए जाने को लेकर रविवार को एसडीपीओ गुलशन कुमार एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से फ्लैग मार्च किया।इस दौरान पीएसआई रौशन कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में सशस्त्र बल मौजूद रहे।एसडीपीओ ने बताया कि दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई है।

इस दौरान सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया गया।असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे।बता दें कि दुर्गा पूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है।इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है।साथ ही इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।वहीं संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाए गए हैं।पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि पूजा समिति और आम लोगों से भी अपील की गई है कि असामाजिक तत्वों पर निगाहे रखें।संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी की जाए। डीजे पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी,जो नियम का उल्लंघन करेंगे,उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक तैयारी की गयी है। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बलों व दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी। ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।एसडीपीओ ने लोगों से अपील की जा रही है कि वह शांति सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाएं।

You may have missed