सदर अस्पताल में विश्व डाक्टर्स डे पर कर्मियों ने चिकित्सकों को किया सम्मानित.

-चिकित्सक को हर परिस्थिति में सम्मान दे लोग : डा. अभिषेक.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार) : औरंगाबाद सदर अस्पताल में मंगलवार को विश्व डाक्टर्स डे मनाया गया। इस क्रम में अस्पताल के कर्मियों ने चिकित्सकों को सम्मानित किया। सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी वासीद अली, सुधांशु कुमार, जय कुमार, चंदन कुमार, एक्स-रे कर्मी पवन कुमार, सचिन कुमार ने चिकित्सक सह प्रभारी उपाधीक्षक डा. अभिषेक कुमार सिंह, डा. सौरभ कुमार सिंह, डा. विकास कुमार सिंह, डा. दिनेश कुमार सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान के अवधारण के प्रतिनिधि है। लोगों की जिंदगी बचाने और बेहतर स्वास्थ सुुविया उपलब्ध करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। चिकित्सक का कार्य सच में कठिन होता है जिन्हें 24 घंटे अपनी सेवा में समाज को जीवन प्रदान करना है। अच्छा चिकित्सक वहीं होता है जो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाते हैं। पांच वर्ष पूर्व कोरोना कल में चिकित्सक ने संवेदना का अनूठा परिचय दिया था .उन्होंने अपनी जान पर खेलकर मरीजों का इलाज की थी। सभी निजी क्लीनिक में ताला बंद पड़े थे। निजी अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी भाग गए थे। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने लोगों का इलाज किया था। चिकित्सक को समाज के लोग सम्मान दें ताकि वह उत्साह पूर्वक अपना काम कर सके। दिन हो या रात चिकित्सा हमेशा लोगों को अपना सेवा देते रहते हैं। मौके पर कई लोग मौजूद रहे।