बिक्रमगंज तेंदुनी चौक पर चलती कार में लगी आग, चालक और एक अन्य ने भाग कर बचाई जान

IMG-20250702-WA0041

 

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज:-बिक्रमगंज तेंदुनी चौक पर बुधवार को करीब 3:30 बजे शाम को अचानक एक एक्सयूवी कार में आग लग गई। बताया जाता है कि यह गाड़ी जैसे ही तेंदुनी चौक पहुंची उससे धीरे धीरे आग की लपट निकलने लगी। उसका चालक और यूपी के रायबरेली निवासी नूर आलम और उस पर सवार एक अन्य युवक अजित श्रीवास्तव से निकलकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू धू कर जलने लगी। इस घटना के समय तेंदुनी चौक पर चारों ओर बड़ी जाम लग गई। काफी संख्या में लोग वीडियो बनाने लगे। भीड़ के कारण फायर ब्रिगेड को भी वहां पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। यहां से फायर स्टेशन काफी नजदीक है जिसके कारण कुछ मिनट में ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा दिया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। इस गाड़ी के चालक नूर आलम ने बताया कि वह आजमगढ़ से यहां आया था। गाड़ी शाहजहांपुर के महरोज आलम नाम की डॉक्टर की बताई जा रही है। शुक्र यह था कि काफी भीड़ भाड़ वाली जगह होने के बावजूद कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अभी चालक या किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दिया है। शिकायत मिलने के बाद ही डिटेल्स उपलब्ध हो सकेगा।