जिला पदाधिकारी, गया द्वारा रबी मौसम 2024-25 में कृषि विभाग द्वारा कार्यान्वित किये जाने वाले योजनाओं की गई समीक्षा
मनोज कुमार ।
इस रबी मौसम में दलहन एवं तेलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने का लक्ष्य।
रबी मौसम 2024-25 में 44512 हे० में दलहन एवं 9150 हे० में तेलहनी फसलों की खेती की जायेगी।
कृषि विभाग द्वारा 9384 क्वीं दलहनी एवं 128 क्वीं तेलहन फसलों का बीज अनुदानित दर पर किया जायेगा वितरण।
अनुदानित दर पर बीज क्रय हेतु बीआरबीएन पोर्टल एवं डीबीटी पोर्टल के माध्यम से किसान कर सकते है आवेदन।
जिला पदाधिकारी, गया डा० त्यागराजन, एस० एम० द्वारा दिये गये निर्देष के आलोक में श्री अजय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, गया के द्वारा दिनांक 05.10.2024 को अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड कृषि पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय बीज विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक की गई। रबी मौसम 2024-25 में गया जिला में 44512 हे० में दलहन एवं 9150 हे० में तेलहनी का लक्ष्य निर्धारित करते हुये इसके उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है। इस रबी मौसम में 98927 हे० में गेहूँ, 1150 हे० में जौ तथा 3750 हे० में रबी मक्का की खेती की जायेगी। उक्त खेती के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में 50 प्रतिषत अनुदान पर गेहूँ, 80 प्रतिषत अनुदान पर दलहन एवं तेलहनी फसलों का बीज वितरण किया गया जायेगा।
दलहन एवं तेलहनी फसलों का बीज वितरण दिनांक 15 अक्टुबर 2024 से सभी प्रखंडों में शुरु कर दिया जायेगा। जिले में अबतक 2773.84 क्वीं दलहन बीज प्राप्त हो चुका है। प्राप्त बीज के वितरण के लिये सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय बीज विक्रेताओं को सभी प्रखंडों में बीज की उपलब्धता कराते हुये बीज वितरण कराने हेतु कड़ी चेतावनी देते हुये निदेषित किया गया है। गेहूँ, दलहनी एवं तेलहनी फसलों का अनुदानित दर पर बीज क्रय करने हेतु बीआरबीएन पोर्टल एवं डीबीटी पोर्टल के माध्यम से इच्छुक किसान आवेदन प्राप्त कर सकते है, इसके लिये पोर्टल खुला हुआ है। वर्तमान में जिले में किसी प्रकार की उर्वरकों की कोई कमी नही है। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी जिले के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं में POS मषीन में अंकित स्टाॅक एवं भंडार का भौतिक सत्यापन करने का निदेष दिया गया।