विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन ने ब्राह्मण समाज की बच्ची, आलिया मिश्रा को पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया सम्मानित- प्रदीप शर्मा ….

नूतन मिश्रा ब्यूरो चीफ हजारीबाग.
हजारीबाग( झारखंड)-रविवार को रानीबाग निवासी श्रीकांत मिश्रा की नतनी श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल की छात्रा आलिया मिश्रा ने , इसबार फिर 12 वी क्लास में 95 प्रतिशत नंबर लाकर स्कूल टॉपर हुई , शानदार प्रदर्शन कर स्कूल एवं अपने परिवार का नानी , नाना श्रीकांत मिश्रा तथा ब्राह्मण समाज का नाम रौशन किया.जबकि एग्जामिनेशन के वक़्त उसकी तबीयत खराब थी, फिर भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल टॉपर किया l आलिया मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा आगे पढकर चार्टर्ड एकाउन्टटेंट बनना चाहती हूँ. ओर अपने परिवार व नाना जी एवं अपने पूरे समाज का नाम रौशन करना है l विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन के द्वारा आलिया मिश्रा को बुके व मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ में विश्व ब्राह्मण संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा व विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री एवं विश्व ब्राह्मण संघ के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष महेश मिश्रा तथा रामगढ़ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय व जिला महासचिव अरुण बनर्जी इत्यादि ने संयुक्त रूप से बिटिया को उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं किसी तरह की सहयोग की आवश्यकता होने पर सहयोग करने का आश्वासन दिया I