राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा पितृपक्ष मेला 2024 में समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देते हुए एक अनूठी पहल की जा रही
विशाल वैभव ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा पितृपक्ष मेला 2024 में समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देते हुए एक अनूठी पहल की जा रही है। इस मेला के दौरान संगठन ने अपने स्टॉल के माध्यम से चाय, बिस्कुट, और पानी का नि:शुल्क वितरण कर लोगों की सेवा करने का सराहनीय कार्य किया। साथ ही, रात्रि में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद के रूप में वितरण भी किया गया, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन की तरह की सुविधा प्रदान की जा सके। यह आयोजन न केवल लोगों की सेवा के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि समाज में एकता, भाईचारा और सेवा की भावना को भी उजागर करता है। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा अतिथि देवो के सेवा भाव से लगातार पितृपक्ष के मेला में सेवा करना मेरे एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के लिए सौभाग्य की बात है भगवान विष्णु से यही प्रार्थना करते हैं मुझे इसी तरह का सेवा करने का मौका देते रहे सेवा ही सबसे बड़ा पूजा है और धर्म है अतिथि देवो भव के तरह सेवा करते रहे इस पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण कर्मवीरों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने दिन-रात इस सेवा कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया। संगठन ने उन सभी स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से चाय पानी बिस्कुट और संध्या में विभिन्न प्रकार का व्यंजन वितरण में सहयोग किया और समाज की सेवा में अपना योगदान दिया। यह सम्मान समारोह समाज के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करेगा, जिससे और लोग भी आगे आकर समाज सेवा में भाग लें।आज के विशेष प्रसाद के रूप में पूरी, सब्जी और बूदिया का वितरण किया गया जिसे मेले में उपस्थित सभी लोगों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया । इस विशेष आयोजन का समापन कर्मवीरों के सम्मान के साथ किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी सेवा भावना और समर्पण की सराहना हो। इस प्रकार, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने समाज सेवा की एक मिसाल पेश की है, जो आगे भी प्रेरणादायक साबित होगी। सिबिर मे सेवा करने वालों कर्मवीरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया लगातार सेवा करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह कुंदन सिंह राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता संतोष ठाकुर गुड़िया देवी आंगनबाड़ी सेविका सारिका वर्मा हीरा यादव सुनील बंबईया दीपक पांडेय सुरेंद्र कुमार गोपाल प्रसाद यादवमहेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता विजय प्रसाद उर्फ काला नाग