सुनील चंद्रवंशी के हत्यारे को गिरफ्तार करने को लेकर चंद्रवंशी समाज के लोगों ने नवलेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में अरवल में निकाला आक्रोश मार्च
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया मगध प्रक्षेत्र के अरवल में चंद्रवंशी समाज के लोगों ने सुनील चंद्रवंशी के हत्यारे को गिरफ्तार करने को लेकर नवलेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला . ज्ञात हो कि 9 सितंबर को सुनील चंद्रवंशी करपी से अपने घर जा रहे थे , अचानक अज्ञात अपराधियों ने कोचहसा राईस मिल के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके आक्रोश में चंद्रवंशी समाज के सैकड़ो लोगे ने शांति पूर्ण तरीको से प्रदर्शन किया. बताते चलें कि यह प्रदर्शन अरवल प्रखंड मुख्यालय से निकलकर समाहरणालय होते हुए गाँधी संग्रहालय होते हुए भगत सिंह चौक पर सभा में तबदिल हो गया. प्रदर्शन कर रहे लोगो ने सुनील चंद्रवंशी के हत्यारो को स्पीडली ट्रायल कर फाँसी दिलवाने की मांग की .साथ में मृतक सुनील चंद्रवंशी के आश्रित को एक सरकारी नौकरी तथा 20 लाख रुपया आर्थिक सहायता की मांग बिहार सरकार से मांग किया है .मौके पर उपस्थित ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नवलेश चंद्रवंशी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुनील चंद्रवंशी गरीब गुरबो, पिछड़ा अतिपिछड़ा के आवाज थे।
उन्होंने गरीबो को जुल्म अत्याचार से बचाने के लिए अनेकों बार संघर्ष किया था. मौके पर जिला संयोजक रविंद्र चंद्रवंशी, आईटी सेल पवन चंद्रवंशी, ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन जिला सचिव सुभाष चंद्रवंशी ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन जिला प्रवक्ता सौरभ चंद्रवंशी ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब तक मृतक सुनील चंद्रवंशी के हत्यारो को गिरफ्तार नहीं किया जाता हैं और उनके परिजनों को सरकारी मुआवजा नहीं दिया जाता हैं .तब तक निरंतर चंद्रवंशी समाज आंदोलन करता रहेगा, इस मौके पर ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन मिडिया प्रभारी विनीत सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि दस (10) दिन में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता हैं, तो चंद्रवंशी समाज पुनः आंदोलन करेगा. इस मौके पर उपस्थित पूर्व जिला पार्षद आनंद चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया नंदकिशोर चंद्रवंशी ,समाजसेवी सन्नी चंद्रवंशी,चंद्रवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी,चेतना मंच जिलाध्यक्ष अमित चंद्रवंशी,चंद्रवंशी समाज के महिला नेत्री मुन्नी चंद्रवंशी, पूर्व जिला पार्षद गोरेलाल चंद्रवंशी, इस aicya जिलाध्यक्ष अनुज चंद्रवंशी, aicya जिला उपाध्यक्ष रंजन चंद्रवंशी, aicya जहानाबाद जिलाध्यक्ष सियाराम चंद्रवंशी ,रामशीष चंद्रवंशी, रामाधार चंद्रवंशी, आवधेश चंद्रवंशी, बालेसर चंद्रवंशी, पिंटू चंद्रवंशी, रामबली चंद्रवंशी, कृष्णा चंद्रवंशी,संजीत चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी, सुदर्शन चंद्रवंशी, मनीष चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, ग्रिजेश चंद्रवंशी,गुड्डू चंद्रवंशी,मुन्ना चंद्रवंशी, शिवपुजन चंद्रवंशी, सुजीत भारती चंद्रवंशी, आरा जिला वार्ड सदस्य गुड्डू चंद्रवंशी, आनंद चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, बघा चंद्रवंशी,पंकज चंद्रवंशी, सुभाष चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, रविंद्र चंद्रवंशी, बीरेंद्र चंद्रवंशी, पंचायत समिति सदस्य गोलू चंद्रवंशी, चन्दन चंद्रवंशी, शंकर चंद्रवंशी aicya उपसचिव,रंजीत चंद्रवंशी, जागेश चंद्रवंशी, संजीत चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, कौशल चंद्रवंशी, बैजनाथ चंद्रवंशी, तपेश्वर चंद्रवंशी सहित चंद्रवंशी समाज के युवा बुजुर्गऔर महिलाये ने सुनील चंद्रवंशी के हत्यारो को गिरप्तार करने और आश्रितो को मुआवजा देने के नारे लगा कर मांग किया.