पानी के सड़क पर गिरने से उपजे विवाद में जमकर हुई मारपीट,हिरासत में लिए गए तीन लोग

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के धामुचक गांव में छत से सड़क पर पानी गिरने के विवाद में शुक्रवार की रात्रि को जमकर मारपीट हुई।इस मारपीट में चौकीदार चन्दन कुमार पासवान का हाथ टूट गया एवं उसके भाई का सिर फट गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने घायलों का इलाज किया।अस्पताल परिसर में इलाजरत घायल चौकीदार चन्दन कुमार पासवान ने बताया कि शुक्रवार को सुबह उनकी पत्नी ने घर के साफ-सफाई के दौरान छत धोई थी।जिसका पानी घर के बगल स्थित सड़क पर बहने लगा।इसी को लेकर गांव के ही हरिलाल पासवान के पुत्र उपेन्द्र पासवान व उमेश पासवान,उमेश पासवान की पत्नी मनोरमा देवी व बेटी करिश्मा पासवान एवं उपेन्द्र पासवान की पत्नी संजू देवी चौकीदार की पत्नी एवं भाई से विवाद कर पूरा दिन गाली-गलौज करते रहे।जब शाम में लगभग सात बजे चौकीदार चन्दन कुमार ड्यूटी के बाद घर पहुंचा,तो पूरे मामले की जानकारी हुई।इसके बाद चौकीदार अपने छोटे भाई सकल कुमात के साथ पड़ोसियों को गाली-गलौज नहीं करने की बात कही।इस बात पर सभी लोग भड़क गए और लाठी-डण्डा एवं लोहे के रॉड आदि से अचानक हमला कर दिए।इस हमले में चौकीदार चन्दन कुमार का हाथ टूट गया एवं ईंट से चोट लगने के कारण सकल कुमार का सिर फट गया।वहीं बचाने आये नवलेश पासवान के कनपटी के समीप सिर फट गया।सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया।इलाज के बाद चौकीदार ने रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार को घटना की सूचना दी।साथ ही थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह राजेश कुमार ने बताया कि घायल चौकीदार चन्दन कुमार के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत
में लिया गया है।साथ ही बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

You may have missed