राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपर सत्र न्यायाधीश ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ कि बैठक

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर 13 जुलाई को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व उपकर्मियो व प्रतिनिधियों की साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बीएसएनल, , माप तौल, वन विभाग, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि भी शामिल थे,इस दौरान 13 जुलाई को आहूत होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले का आपसी सुलहनामे के आधार पर निष्पादन कराने पर विशेष चर्चा किया गया.
बैठक में सभी विभागों को यह निर्देश दिया गया कि आगामी माह में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजा जाना चाहिये और पक्षकारों को लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देना सुनिश्चित करें.इस दौरान एसीजेएम ने कहा कि लोक अदालत में पीड़ितों को सुलभ व त्वरित रूप से सरल व सुलभ न्याय मिलता है. इसलिए आहूत होने वाले लोक अदालत को सफल बनाकर पीड़ित लोगों को सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने में सभी लोग तत्परता दिखाने का काम करें.इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अमरजीत कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजय कुमार, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कुमार शिवम के अतिरिक्त सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे.