प्रभु श्री राम की जीवंत झांकी रही आकर्षण का केंद्र, पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-गया जी धाम में रामनवमी की शोभा यात्रा में भगवान श्री राम-लक्ष्मण और माता सीता की जीवंत झांकी निकाली गई .जो बेहद आकर्षक का केंद्र रहा. शोभायात्रा में महिलाएं पूरी तरह राममय नजर आई. युवतियां भी पूरे जोश उमंग में थी .सिर पर भगवा पगड़ी और हाथ में पारंपरिक तलवार लेकर सड़कों पर महिलाओं का दल ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में नारी शक्ति का प्रदर्शन किया.हर तरफ महिलाएं श्री राम का नारा लगाते नजर आ रही थी.पूरा शहर जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा. शहर का हर गली और मोहल्ला राममय हो गया था. महिलाएं सड़कों पर उतरकर तलवार भांजने लगी. कोई झांसी की रानी की वेश में ढाल एवं तलवार लेकर जुलूस में नजर आई, तो कोई लाठी भांज कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया.इस बार की झांकी नारी शक्ति को समर्पित रही . क्योंकि झांकी में अधिक महिलाएं ही नजर आई. विष्णुपद हनुमान मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय महिला परिषद से जुड़ी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी भारतीय संस्कृति को प्रदर्शन किया.झूमते- नाचते गाते महिलाओं की टोली विभिन्न मोहल्ले से निकलकर देर रात 12:00 बजे विष्णुपद पहुंची, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ।
.कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. झांकी में बने राधा- कृष्ण एंव शिव- पार्वती के साथ महिलाएं भक्ति गीतों पर खूब ठुमके लगाए.लोगों में उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा था.इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला मंत्री वीणा गिरी,नीलम मिश्रा, सरिता त्रिपाठी,अर्पणा मिश्रा, पीहू कुमारी,शिल्पा साहनी आदि सदस्यों ने विष्णु पद मंदिर प्रांगण में तलवारबाजी कर अपने शौर्य और वीरता का प्रदर्शन किया.मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के के विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक, जिला अध्यक्ष शिवलाल टईया,बबन बारीक, रतन लाल गायब समित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.