जीतनराम मांझी ने शेरघाटी में चलाया जनसम्पर्क अभियान
चंदन मिश्रा ।
मौका मिला तो चहुमुखी विकास का बहेगा गंगा।
शेरघाटी। सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने बुधवार शेरघाटी प्रखंड में सघन जनसंपर्क के दौरान कहा कि अगर गया की जनता उन्हें मौका देती है तो वे गया को अपराध मुक्त बनाएंगे और यहां पूर्ण रूप से कानून के राज्य को स्थापित करने का काम करेंगे।जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए सरकार कानून के राज्य में विश्वास करती है,जबकि विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने वालों का साथ देती है। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है,और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को 400 के पार करने के लिए कड़ाही छाप पर 19 अप्रैल को क्रम संख्या 4 पर बटन दबाना है।जीतनराम मांझी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से आशीर्वाद लेते नजर आए और इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे और नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की अवधारणा को जमीन पर उतारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने 40 साल के राजनीतिक अनुभव से गया के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने आए हैं। गया में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर, पानी की संकट को दूर करने और बुद्ध सर्किट को व्यापक रूप से स्थापित करने के अलावा मोदी सरकार की तमाम जनउपयोगी योजनाओं को लागू करवाना मेरा लक्ष्य होगा।
उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा काम किया है। कई काम तो मुझे खुद भी याद नहीं होते,
क्योंकि उसे मैं निस्वार्थ भाव से जनता के हितार्थ किया है
आज जनता मुझे मेरे ही काम गिनवा कर कह रही है कि इस बार गया में एनडीए का ही परचम लहराएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए बिहार में 40 की 40 सीटें जीतने वाली है। देश में सिर्फ मोदी हैं और गया की जनता के दिलों में भी राज करते हैं इसलिए श्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूत करने के लिए 19 अप्रैल के दिन क्रम संख्या चार पर भारी मतों से अपना मतदान करें और नरेंद्र मोदी जी को मजबूत करने के साथ-साथ गया के विकास के लिए अपना योगदान भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गया में कोई में एम वाई समीकरण काम नहीं आने वाला है, क्योंकि सभी जीतन राम मांझी के काम से अवगत हैं और वह हमारे लिए एक जुट भी हैं।।