बजरंगी हत्याकांड के चार अपराधकर्मी गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

दिवाकर तिवारी ।

पांच देसी कट्टा, एक पिस्टल, 36 जिंदा कारतूस समेत एटीएम काटने के सामान बरामद, सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य

सासाराम। जिले के धौढाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलियां नहर पथ पर बीते दिनों एक सीएसपी संचालक बजरंगी कुमार की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधकर्मीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पांच देसी कट्टा, एक पिस्तौल, एक सिक्सर, 36 गोली, दो खोखा, दो लैपटॉप, चार मोबाइल समेत गैस कटर, गैस पाइप, वॉकी टॉकी एवं गैस सिलेंडर भी बरामद किया है। जिससे इनके दुकान एवं एटीएम आदि में भी लूटपाट करने की संलिप्तता प्रतीत होती है। मामले में एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विनीत कुमार ने बताया कि धौढाढ़ थाना क्षेत्र में बीते होलिका दहन के दिन एक सीएसपी संचालक बजरंगी कुमार को अपराध कर्मियों द्वारा लूटपाट के क्रम में गोली मारकर घायल कर दिया गया था तथा इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। रोहतास पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया तथा सदर डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल बिट्टू पासवान, हेमंत कुमार एवं योगेश कुमार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदीगंज से एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पांच देसी कट्टा, एक पिस्तौल, एक सिक्सर, 36 जिंदा गोली, दो खोखा, दो लैपटॉप, वॉकी-टॉकी सहित दुकान व एटीएम तोड़ने के सामान भी बरामद हुए हैं। वहीं इनकी निशानदेही पर धौढाढ़ थाना क्षेत्र के मेदिनीपुर गांव निवासी मनोरंजन कुमार को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया है जो इस पूरे मामले में लाइनर की भूमिका में था। एसपी ने बताया कि इस अपराध में शामिल सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य हैं तथा सभी के विरुद्ध राज्य के अलग-अलग जिलों में भी लूट, डकैती समेत कई संगीन मामले दर्ज है। सभी आरोपियों द्वारा मामले में अपनी संलिपिता स्वीकार की गई है तथा सभी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। बता दें कि लूटपाट की हुई इस घटना के दौरान हीं ग्रामीणों द्वारा एक संदिग्ध आरोपी विष्णु कुमार के साथ मारपीट कर पुलिस के हवाले किया गया था। जिसका पटना के पीएमसीएच में फिलहाल इलाज चल रहा है। लेकिन इन चारों अपराधियों की गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस इस घटना में विष्णु कुमार की संलिप्तता से अनभिज्ञ थी और जब गिरफ्तार अपराधियों द्वारा मामले में विष्णु कुमार की संलिप्तता भी स्वीकार की गई तो पुलिस हैरान रह गई। घायल अपराधी विष्णु कुमार का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है और डाक्टरों की सलाह पर उससे आगे पूछताछ की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी दिलीप कुमार, नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।