रामनवमी पूजा समिति समदस्यो के साथ सिटी एसपी व एसडीएम ने किया बैठक

चंदन मिश्रा ।

17 अप्रैल रामनवमी के दिन ही निकाला जाए जुलूस।

शेरघाटी।रामनवमी पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ मंगलवार को गया जिला अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था डॉक्टर शशि शेखर, एसपी सिटी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में रामनवमी पूजा कमेटी एवम पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया,उक्त बैठक के दौरान सदस्यों को यह कहा गया कि निर्धारित समय पर ही कार्यक्रम को समाप्त किया जाए साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है,चुनाव को लेकर एमसीसी व धारा 144 लागू है, उसका भी ख्याल रखते हुए कार्यक्रम को 17 अप्रैल को ही यानी रामनवमी के दिन ही जुलूस को समाप्त करने की आग्रह पूजा समिति के सदस्यों के साथ किया गया है। वहीं बैठक के दौरान आचार संहिता लागू है और 19 अप्रैल को वोटिंग भी किया जाना है,विधि व्यवस्था को देखते हुए कार्यक्रम को निर्धारित समय पर खत्म करने की बात कही गई।


चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेश को पालन करते हुए आदर्श आदर्श आचार सहित का उलंघन नही करे।वही जुलुश को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखा जाएगा और 17 अप्रैल को ही जुलूस शहर में निकलने की बात गया एसपी सिटी प्रेरणा कुमार के द्वारा कमेटी के सदस्यों से अनुरोध करते हुए निकालने की बात कही गई है,उक्त बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सारा अशरफ,एएसपी डॉ के रामदास, शेरघाटी थानाध्यक्ष सह आईपीएस शिवम धाकड़ के अलावा इमामगंज डीएसपी अमित कुमार,डोभी डीएसपी एसके प्रभाकर के अलावा शेरघाटी अंचलाधिकारी उषा कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद,
समेत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड से आए प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष के अलावा रामनवमी पूजा समिति के सदस्य दीनानाथ पांडे,गुड्डू पांडे,गुगन सिंह, डब्लू कुमार,लाल बहादुर शास्त्री समेत कई लोग उपस्थित रहे,
वही बातचीत के दौरान पदाधिकारी ने बताया कि जुलूस निकालने के पहले अनुमंडल स्तर से लोडस्पीकर एवं जुलूस का लाइसेंस अनुमंडल स्तर से लेना होगा,
इसके पूर्व थाना में सारी रिपोर्ट जमा करवानी होगी वहीं चुनाव के मध्य नजर रखते हुए कई प्रकार के दिशा निर्देश भी रामनवमी पूजा कमेटी के सदस्यों को दी गई है।