नकली सर्टिफिकेट पर शिक्षक बना युवक गिरफ्तार,भेजे गए जेल

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नकली सर्टिफिकेट पर शिक्षक बने युवक को एसआई गौतम कुमार ने गिरफ्तार कर लिया।वहीं कानूनी प्रक्रिया के बाद नकली शिक्षक अकबरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबिगहा गांव निवासी अरविंद कुमार के पुत्र नितेश कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 2023 के 12 दिसम्बर को प्रखण्ड पंचायतीराज पदाधिकारी सह प्रखण्ड शिक्षक नियोजन के सदस्य सचिव राजन कुमार एक लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपित शिक्षक द्वारा मध्यप्रदेश के एक शिक्षण संस्था से द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन की सर्टिफिकेट पर शिक्षक बना हुआ था।

जबकि जांच के दौरान वह नकली पाया गया एवं जिला कार्य्रकम पदाधिकारी स्थापना नवादा के निर्देश पर प्रखण्ड पंचायतीराज पदाधिकारी द्वारा 14 जुलाई 2023 को स्पष्टीकरण मांगी गई।आरोपित शिक्षक द्वारा 10 अगस्त 2023 को स्पष्टीकरण के साथ शपथ-पत्र समर्पित किया गया।किन्तु प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के सही होने का प्रमाण नहीं दिया गया।जिसके बाद जिला कार्य्रकम पदाधिकारी स्थापना के निर्देशानुसार 26 दिसम्बर 2023 को प्रखण्ड पंचायतीराज पदाधिकारी राजन कुमार द्वारा शिक्षक नितेश कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना में पदस्थापित एसआई गौतम कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से नकली शिक्षक बने युवक नितेश कुमार गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक को रविवार को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।