महागठबंधन के नेताओं ने बैठक कर श्रवण कुशवाहा को दिल्ली भेजने की ठानी,जनसम्पर्क अभियान तेज

संतोष कुमार ।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में चर्चा का माहौल एवं प्रत्याशियों द्वारा जनसम्पर्क अभियान तेज हो गया है।रविवार को महादेव मोड़ स्थित राजद कार्यालय में महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं के बीच राजद के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि हमलोग गांव-गांव जाकर महागठबंधन के सरकार में बिहार में हुई विकास कार्यों की चर्चा लोगो से करेंगे और अपील करेंगे कि महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में वोट करें ताकि दिल्ली में बैठी तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंक सकें।आज भाजपा के सरकार में गरीब-गुरबा सभी लोग मंहगाई से त्रस्त हैं।भाजपा वाले सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करने में माहिर है।उसे गरीबो के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी के माध्यम से विपक्ष के नेताओ को डराना चाहती है।इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामरतन गिरी,सीपीआईएम से जगदीश यादव,भाकपा माले के रजौली प्रखंड सचिव सह जिलापरिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रत्याशी के जनसंपर्क में ग्रामीणों ने किया पुल की मांग

रजौली प्रखण्ड के डीह रजौली स्थित शिवाला प्रांगण में लगभग दर्जनों गांव से आए हुए ग्रामीणों ने राजद सांसद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को 50 गांवों की समस्या से अवगत कराया।डीह रजौली निवासी रवि सिंह ने कहा कि बहुत सौभाग्य की बात है कि इस बार स्थानीय प्रत्याशी को टिकट मिला है और सभी ग्रामीणों की मांग है कि धनार्जय नदी पर पुल बनवाया जाए।जिससे लगभग 50 गांवों के ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा एवं रजौली पश्चिमी ग्राम पंचायत को रजौली नगर पंचायत से जुट जायेगा तो जिससे स्कूल,कॉलेज,हॉस्पिटल, मुख्य बाजार आवागमन में सुविधा होगी तथा गांवों में होने वाली सब्जियां,फल ,अनाज के लिए बाजार मिल जायेगा,जिससे व्यवसाय में वृद्धि के साथ रोजगार भी मिलेगा।ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में जितने भी जनप्रतिनिधि रहे हैं,वो बाहरी रहे है वो सिर्फ हमलोग को ठगने का काम किए।बहुत लोग आए हैं और इस मंदिर के प्रांगण में आश्वाशन दिए है लेकिन सभी बातें धरा का धरा रह गया।श्रवण कुशवाहा ने कहा अगले वर्ष जब हम आयेंगे तो इस पुल पर चढ़ के पार होंगे जिस पुल की आप लोग मांग कर रहे हैं।तथा उन्होंने ये भी कहा की हम ठगने वालों में नहीं है।हमने जो कहा है वो अपने पंचायत में जब हम मुखिया रहे है तो करवाया है।साथ ही कहा कि वे वर्ष 1999 एवं 2000 में दो वर्षों तक रजौली बेरियर पर भी सेवा दे चुकें हैं।इसलिए वे रजौली को अच्छे से समझते हैं और विकास के लिए उनके पास बेहतर योजनाएं हैं।इस मौके पर संजय यादव मुखिया,रवि सिंह, भुन्ना सिंह, संजीव सिंह, सरपंच मनीष देव, पंचायत समिति अरुण मिस्त्री, जमीन अंसारी, भोला पांडे, सूरज चौधरी, गौरव आदर्शी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

You may have missed