फ्लैग मार्च से सज्जनों में विश्वास एवं असामाजिक तत्वों में डर का संदेश,एसडीपीओ
संतोष कुमार ।
मुख्यालय में मंगलवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों को लेकर अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों के सहयोग से फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान एसएसबी कमांडेंट रुषिकेश चौभान,बीडीओ अनिल मिस्त्री,सीओ मो गुफरान मजहरी एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार भी मौजूद रहे।फ्लैग मार्च मुख्यालय के बजरंगबलि चौक,पुरानी बस स्टैंड,बाजार,जगजीवन नगर,पुरानी बस स्टैंड एवं बायपास आदि जगहों पर भ्रमण किया।एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने कहा कि लोकतंत्र के महान पर्व कहे जाने वाले लोकसभा का चुनाव पहले चरण में होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।मतदाताओं में सुरक्षा के भाव को लेकर पुलिस बलों एवं अर्धसैनिक बलों की सहायता से फ्लैग मार्च निकाला गया है।ताकि सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें।साथ ही बताया कि कि चुनाव से पूर्व होली,रमजान एवं रामनवमी त्यौहार हैं।फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों से अपील किया गया है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें।साथ ही शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाएं।प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।संदेहास्पद चीजों को लेकर पुलिस व प्रशासन को सूचित करें।वहीं एसडीपीओ गुलशन कुमार ने कहा कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य सज्जन लोगों के मनों में सुरक्षा का भाव प्रकट करना एवं असामाजिक तत्वों के मन मे भय का भाव प्रकट करना है।साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।