सासाराम व डेहरी अनुमंडल में दो-दो डीएसपी पदस्थापित, बांटे गए क्षेत्राधिकार
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। अपराध एवं सांप्रदायिक रूप से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुए बिहार सरकार के गृह विभाग ने जिले के सासाराम एवं डेहरी अनुमंडल में दो-दो डीएसपी को प्रदस्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। दोनों अनुमंडल में पदस्थापित मूल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 एवं प्रत्यावर्तित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अनुमंडल पुलिस दाधिकारी-।। के रूप में नामित किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि एसडीपीओ 2 सासाराम का मुख्यालय कोचस और एसडीपीओ 2 डेहरी का मुख्यालय रोहतास निर्धारित किया गया है।
हालांकि जिले में अलग से पुलिस अनुमंडल की स्थापना नहीं की गई है। बल्कि सासाराम व डेहरी अनुमंडल को हीं दो एसडीपीओ के क्षेत्राधिकार में बांट दिया गया है। एसपी ने बताया कि डेहरी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रथम डेहरी नगर, डेहरी मुफस्सिल, दरिहट, अकोढी गोला, आयरकोठा, इंद्रपुरी एवं डालमियानगर ओपी के क्षेत्राधिकार में कार्य करेंगे। जबकि डेहरी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय के क्षेत्राधिकार में तिलौथू, रोहतास, नौहट्टा, यदुनाथपुर, चुटिया, अमझोर एवं चंदनपुरा ओपी का क्षेत्र शामिल है। इसी तरह सासाराम अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रथम सासाराम नगर थाना, शिवसागर, चेनारी, बड्डी, धौढाढ, उगहनी, दरिगांव एवं करवंदिया ओपी के क्षेत्राधिकार में कार्य करेंगे। जबकि सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय के अंतर्गत करगहर, कोचस, सासाराम मुफस्सिल, नोखा, अगरेर, बघैला, परसथुंआ, सिसरिता, बड़हरी एवं धर्मपुरा ओपी को रखा गया है। वहीं एसपी विनीत कुमार ने बताया कि नवपदस्थापित दोनों एसडीपीओ के आवास और कार्यालय के लिए रोहतास एवं कोचस प्रखंड में भूमि उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है। फिलहाल भूमि चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है तथा जल्द हीं भूमि का अधिग्रहण कर आगे का कार्य शुरू किया जाएगा।