नई ट्रैफिक व्यवस्था में काटे जा रहे मनमाने चालान, वाहन चालकों में आक्रोश

दिवाकर तिवारी ।

व्यवसाय पर भी दिखने लगा प्रतिकूल प्रभाव .

सासाराम। जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर में लागू की गई नई ट्रैफिक व्यवस्था अब वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनती दिख रही है। शहर के सभी नो एंट्री पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है तथा हल्के तीन व चार पहिया वाहन चालकों से भी नो एंट्री के नाम पर मनमाने ढंग से चालान काटे जा रहे हैं। जिससे न सिर्फ वाहन चालकों में आक्रोश है बल्कि इसका प्रतिकूल प्रभाव बाजारों पर भी पड़ रहा है। बता दें कि अभी लग्न का मौसम चल रहा है। जिसमें अक्सर आम आदमी टीवी, फ्रिज, कूलर, बर्तन सहित अन्य सामानों की खरीददारी कर तीन व चार पहिया हल्के वाहनों के माध्यम से अपना सामान ले जाते हैं। लेकिन हल्के वाहनों का चालान काटे जाने से वाहन चालक अब नो एंट्री समय में सामान ढोने से परहेज कर रहे हैं। जिससे न सिर्फ आम आदमी परेशान है बल्कि इससे वाहन चालक एवं व्यवसायिक वर्गों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। शहर में छोटे माल वाहकों पर प्रतिबंध से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह सामान ढोने में काफी कठिनाई हो रही है तथा दुकानदारों को भी गोदाम से अपने दुकानों तक माल लाने में चालान काटे जाने का भय सता रहा है।

मनमाने चालान काटे जाने को लेकर एक पीड़ित वाहन चालक दीपक कुमार ने बताया कि बीते 9 मार्च को वे अपने खाली वाहन को लेकर सासाराम आ रहे थे। तभी पोस्ट आफिस चौराहे पर संध्या करीब 5 बजे ट्रैफिक रूटों के उल्लंघन के आरोप में उनका दो हजार रुपए का चालान काट दिया गया। पीड़ित ने कहा कि वाहन के सभी कागजात सही थे और वाहन की भार क्षमता भी मात्र 710 किलोग्राम के आसपास थी। लेकिन पुलिस कर्मी द्वारा बताया गया कि सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक शहर में किसी भी प्रकार के छोटे बड़े मालवाहक का प्रवेश वर्जित किया गया है। बड़ी बात है कि शहर के सभी नो एंट्री पॉइंट पर बड़े-बड़े अक्षरों में जिला प्रशासन के निर्देशों को अंकित कराया गया है। जिस पर तीन हजार किलोग्राम या उससे अधिक के भार वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात लिखी गई है। लेकिन फिर भी परिवहन विभाग द्वारा मनमाने ढंग से तीन हजार किलो से कम भार वाले वाहनों से भी नो एंट्री के नाम पर जुर्माना वसूला जा रहा है। जो काफी लापरवाही भरा व हास्यास्पद है। वहीं इस संदर्भ में पूछे जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि के 9:00 बजे तक शहर में किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े माल वाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित किया गया है। अगर इस दरमियान कोई भी माल वाहक वाहन शहर में पकड़े जाते हैं तो उनका हर हाल में चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में नो एंट्री को लेकर जारी दिशानिर्देशों में बदलाव कर दोबारा से नए नियम लागू किए गए हैं। जिसका सभी को पालन करना होगा।