अपना मत का क्या महत्व है मतदाता जागरूकता द्वारा बताया–प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर —-जिले में राजकीय डिग्री महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में मतदाता जागरूकता अभियान प्राचार्य प्रो अजय कुमार ने बताया आपका मत का क्या महत्व है सरकार बनाने में ,जिसकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार जिलाधिकारी ,सम्मानित अतिथि, अविनाश मृणाल अनुमंडल अधिकारी शिवहर ,मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल पदाधिकारी चांदनी कुमारी सुमन वरिय उपसमाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. राहिल एवं महाविधालय के शिक्षकगण डॉ. रंजीत प्रसाद वर्मा, डॉ अजय कुमार शरण, डॉ. दिग्विजय दिवाकर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निमित्त प्रसाद, डॉ. रंजना कुमारी सिंह डॉ. प्रकाश केशव, डॉ. विजय कुमार झा, डॉ. दिग्विजय बिहारी डॉ. देववरत नागभूषण डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार आदि प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे।। स्वागत भाषण के रूप में अतिथि को स्वागत करते हैं हुए प्राचार्य ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान की महता बहुत अधिक है और इस पर मिले अधिकार हम सब को समान रूप से प्राप्त है।
इस जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी शिवहर ने मतदान के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान करने, उसके तरीके तथा उसमें नए मतदाता की भूमिका के महत्व को बताया एवं शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। जिला पदाधिकारी शिवहर ने महाविधालय द्वारा गठित मतदाता जागरूकता क्लब के छात्र-छात्राओं के सदस्यों अंशु कुमारी, चांदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, फैजमा, आकृति कुमार सब्रा खातून, मधु कुमारी, आयुषी सावर्ण, स्वेक्षा को शिक्षण सामग्री देकर पुरुस्कृत किए। सफलता के लिए प्राचार्य के द्वारा बड़े-बड़े बैनर एवं सेल्फी प्वाइंट लगाए गए। इस बैनर एवं सेफ्टी पॉइंट से प्रेरित होकर छात्र-छात्राओं ने चुनाव के महत्व को समझा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा रंगोली बनाया गया जिसमें सुंदर कुमारी, निधि कुमारी, मेधा कुमारी सोनम कुमारी, कशिश कुमारी ,गुड़िया कुमारी ने भाग लिया। बड़े संख्या में नए वोटर बनाया गया स्वच्छ एवं सदाचार रहित मतदान के लिए उपस्थित सभी छात्राएं ने संकल्प लिया धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवहर मो राहिल ने किया। प्राचार्य ने बताया कि अगले दो सप्ताह तक प्रतिदिन क्लास में 5 से 10 मिनट मतदाता जागरूकता अभियान की चर्चा होगी एवं महाविद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ो छात्र -छात्राओं को नए वोटर के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा रील्स स्लोगंस नुक्कड़ नाटक किया जाएगा तथा क्विज इत्यादि का प्रतियोगिता भी का आयोजन किया जाएगा।