प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की औरंगाबाद की धरती पर भव्य स्वागत करने को लेकर ओबीसी मोर्चा कि अहम बैठक
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )- ओबीसी मोर्चा के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में एक आवश्यक बैठक की गई. जिसमें ओबीसी मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी जी आगामी 2 मार्च को आदरणीय प्रधानमंत्री जी की औरंगाबाद की धरती पर भव्य आयोजन को लेकर बैठक कर परिचर्चा की गई. और इसका अंतिम स्वरूप दिया गया. इस संबंध में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के विनोद सिंह चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ओबीसी मोर्चा की तरफ से 50000 से अधिक लोगों को आने की संभावना है.
इसको लेकर बैठक की समीक्षा की गई. बैठक में मुख्य रूप से विनोद शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ विनोद सिंह चंद्रवंशी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता ,महामंत्री पूर्व कार्यकारी कार्यकर्ता तीर्थनाथ वैश्य, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भोला शर्मा ,ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष ललन कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी विनय जी, इंदल जी, सुबोध जी, मंडल अध्यक्ष रफीगंज एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे.