सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने मांगों को पूरा न होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी

विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार )- गया टिकारी के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल गया जी धाम में अयोध्या की तरह रेलवे स्टेशन के बाहर सुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय ,अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल गया (बिहार) रेलवे स्टेशन के बाहर सर्व सुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय, रेन बसेरा के निर्माण करने , गुरारू से टेकारी होकर जहानाबाद तक रेल की पटरी बिछाने को लेकर रेल मंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली, मंडल रेल प्रबंधक ,बिल्डिंग रेलवे कॉलोनी, डी.आर.एम. कटिहार (बिहार) व रेलवे प्रबंधक, स्टेशन, गया (बिहार) को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा पत्र में कहा है कि गयाजी धाम का नाम प्राचीन काल से है. यह धाम मोक्ष दाहिनी के रूप में जाना जाता है. एवं बोध गया हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि विश्व का एक ऐसा धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक स्थल है, जहां प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु देश ही नहीं विदेशों से आते हैं,

लेकिन दुर्भाग्य है कि एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल होने के बाद भी रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधायुक्त एक भी प्रतीक्षालय नहीं है. केंद्र सरकार अयोध्या और बनारस की तरह अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल, गया ( बिहार) में अत्याधुनिक सुविधायुक्त विश्रामालय, प्रतिक्षालय, रेन बसेरा का अविलंब निर्माण कराएं, जिससे देश से लेकर विदेशों तक इसकी विशिष्ट पहचान एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में भी गयाजी धाम को पहचाना जा सके. उन्होंने आगे कहा कि गया जिला अंतर्गत अनुमंडल टिकारी समेत अगल- बगल सुदूरवर्ती इलाका को रेलवे करण किया जाए . उन्होंने कहा कि टिकारी ऐतिहासिक प्राचीन शहर है, यहां कई प्रकार के खाने पीने से लेकर कई प्रसिद्ध स्थल और दर्शनीय स्थल है. जो टिकारी को पहचान दिलाती है. उन्होंने कहा कि इर्द-गिर्द के इलाका में रेल मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित कर दिया जाता, तो गरीबी बेरोजगारी तो दूर होता ही ,इसके अलावा रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होता . उन्होंने आगे कहा कि मेरी मांगों पर बिहार एवं केंद्र की सरकार अमल नहीं करती है, तो बाध्य होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा.जिसकी सारी जवाब देही बिहार व केंद्र सरकार की होगी.गया जी धाम में अयोध्या के तरह सर्वसुविधा युक्त रेल यात्री प्रतीक्षालय ,रेन बसेरा के निर्माण , व गुरारू से टिकारी होकर जहानाबाद तक रेल की पटरी बिछाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने रेल मंत्री को लिखा पत्र.

You may have missed