सड़क दुर्घटना में महिला और गर्भ शिशु की दर्दनाक मौत

CHANDAN MISHRA.

आसपास के लोगो मे घंटो सड़क को रखा जाम।

शेरघाटी।थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गोपालपुर के समीप मगंलवार को बी ए पार्ट 2 की परीक्षा देने जा रही महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि पति घायल है। पति नवनीत सिंह का प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में की जा रही है।
मृतका की महिला के पहचान नेहा कुमारी पति नवनीत कुमार ग्राम गोपालपुर के रूप में की किया गया।थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अपने पति के साथ अपने गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित परीक्षा केंद्र पर मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र के लिए निकली थी।अचानक बाईक और ई रिक्शा से चकमा खाकर कंटेनर के चपेट में आने से यह दुर्घटना हुई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।


कंटेनर भागने में सफल रहा।इधर प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पति के साथ बाइक से गोपालपुर नहर के समीप वीएस राय महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर वह परीक्षा देने जा रही थी।यह घटना काफी हृदय विदारक हुई घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया, वहीं परीक्षा देने जा रहे लोगों की जुबां से सिर्फ अफसोस के शब्द निकल रहे थे। घटना के बाद गुस्सा आए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 2 को घंटो जाम कर दिया वहीं पटना के बाद अंचल अधिकारी उषा कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और जाम को कटवाया.जानकारी के मुताबिक महिला 7 महीने की गर्भवती थी घटना के बाद बच्चा भी सड़क पर बिखर नजर आया जिसे पुलिस उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान बच्चा भी दम तोड़ दिया इस घटना के बाद पुलिस ने छत विचहत हुए सब को किसी प्रकार जमा करने के बाद गया मगध मेडिकल अस्पताल के लिए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।