सक्षमता परीक्षा के नाम पर नियोजित शिक्षकों को अपमानित कर रही राज्य सरकार:- बीरेन्द्र गोप
MANOJ KUMAR.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सा ओबीसी महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार में नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के नाम पर सक्षमता परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्नों को पुछकर बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों को अपमानित व हतोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। श्री बीरेन्द्र गोप ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि अगर वर्तमान शिक्षक सक्षम नहीं थे तो उन्हें नियोजित कर बिहार के गरीब छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया।
श्री गोप ने बिहार सरकार से मांग की है कि जितना जल्दी हो सके नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए उनकी मांग समान कार्य समान वेतन को मानकर राष्ट्रनिर्माता का उत्साहवर्धन करने का कार्य करे ताकि शिक्षक पूरी निष्ठा एवं तनम्यता के साथ पठन-पाठन का कार्य कर भविष्य का निर्माण कर सके।साथ ही शिक्षकों से पठन-पाठन के कार्य के सिवा और कोई दूसरा कार्य न लेने की भी मांग की है। श्री बीरेन्द्र गोप ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि हमारे शिक्षक बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करने में कमजोर है तो वैसे शिक्षकों को हरेक तीन महीने पर पन्द्रह दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर योग्य शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें सक्षम बनाने का प्रयास करे।