गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन विकास यात्रा को लेकर पहुंचे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
विश्वनाथ आनंद .
गया (बिहार )- गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जन विकास यात्रा में पहुंचकर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार वासियों ने अपनी समर्थन देकर राजद को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया.उसका परिणाम भी देखने को मिला. लेकिन भाजपा गठबंधन के सरकार के लोगों ने गलत तरीके से रोकने का प्रयास किया है. जिसका परिणाम है कि आज विपक्ष में बैठकर भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार में सरकार महागठबंधन का बना. सब कुछ ठीक चल रहा था, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के चंगुल में फंस गए और करवट ले बैठे.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कम समय में जो मैं कर दिखाया किसी सरकार ने नहीं किया था. इसी का परिणाम है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद का दामन छोड़ भाजपा का दामन पकड़ा है. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार की प्राथमिकता है सबका साथ, सबका विकास. बेरोजगारों का रोजगार, गरीबों का हक अधिकार दिलाना, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा बिजली , सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो खेल भाजपा के साथ खेला है, जो सब ने देखा. इसी संदेश को जन विकास यात्रा के माध्यम से पहुंचाने के लिए गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहुंचे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आपका आशीर्वाद मिला है, एक बार आपकी आशीर्वाद की आवश्यकता फिर है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार बिहार में आती है तो बेरोजगारों को रोजगार, गरीबों का हक अधिकार दिलाना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने बिहार के नीतीश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश चाचा ने जैसा किया उनका परिणाम भी बिहार की जनता अपना मताधिकार का प्रयोग कर वैसा ही देगी. कार्यक्रम के दौरान महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता के अलावे राजद समर्थक मौजूद थे.