सिंचाई विभाग कार्यपालक अभियंता कार्यालय दाउदनगर के समक्ष मौसमी कर्मियों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर किया बैठक
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार)- सिंचाई विभाग कार्यपालक अभियंता कार्यालय दाउदनगर के समक्ष मौसमी कर्मियों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर बैठक किया. उक्त जानकारी महासंघ गोप( गुट) के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि सिंचाई विभाग,कार्यपालक अभियंता कार्यालय,दाउदनगर के समक्ष विभाग से जुड़े मौसमी-दैनिक-वेतनभोगी कर्मियों ने अपनी सेवा की नियमितीकरण,विगत जून-2023 से लेकर अक्टूबर- 2023 तक के बकाए वेतन का भुगतान शीघ्र करने,सेवा का नियमितीकरण होने तक सालों भर काम देने, अभी तक विगत पांच माह के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो पाने के लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों तथा साथ हीं सादा मास्टर-रॉल पर मौसमी कर्मियों से जबरदस्ती दस्तखत करवाने वाले पदाधिकारियों पर जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने,इत्यादि अपनी 17- सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु एक व्यापक रणनीति तैयार करने हेतु कार्यालय के समक्ष एक आम-सभा की तथा अपनी मांगों के सन्दर्भ में जमकर नारेबाजी किया. श्री कुमार ने आगे कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कि दैनिक पारिश्रमिक पर कार्य करने वाले दाउदनगर के मौसमी कर्मियों का पांच महीने का पारिश्रमिक का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है,
जबकि इस सन्दर्भ में मौसमी कर्मी जिला पदाधिकारी समेत जिले के तमाम पदाधिकारियों से लिखित शिकायत कर चुके हैं . मौसमी कर्मियों ने मीडिया के समझ कहा कि दाउदनगर डिवीजन के अन्तर्गत कार्यरत जेइ ने अपने-अपने अधीनस्थ अनेक मौसमी-कर्मियों पर दबाव डालकर उनसे बा-जबरदस्ती सादे मास्टर रॉल पर दस्तखत करवा लिए हैं, जिसके कारण वे काफी डरे हुए हैं. उन्हें भय है कि उन्हें अब पारिश्रमिक मिलेगा या नहीं अथवा मिलेगा भी तो कहीं काटकर तो नहीं मिलेगा ?महासंघ (गोप गुट),जिला शाखा- औरंगाबाद के मुख्य संरक्षक कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि यदि सभी मौसमी कर्मी महासंघ के नेतृत्व में मजबूती के साथ एकताबद्ध होकर संघर्ष करते हैं. तो आपकी सभी मांगें अवश्य पूरी होंगी ; क्योंकि आपकी सभी मांगें जायज हैं. सभा की अध्यक्षता दाऊदनगर सिंचाई प्रमंडलीय कमिटी के अध्यक्ष- रविन्द्र कुमार ने किया .जबकि संचालन सचिव अरविन्द कुमार ने किया. बैठक के दौरान उपस्थित होने वालों में संघ के राज्याध्यक्ष- जयराम सिंह तथा कोषाध्यक्ष- रविशंकर कुमार, उपाध्यक्ष- छठन राम, पुनदेव यादव,प्रेमशंकर,छोटन बैठा,चंद्रमा सिंह,मुनेश्वर पासवान, रविन्द्र सिंह यादव,विजय चौधरी,सुदामा सिंह, ललन यादव, जयप्रकाश राम,बबन यादव, कमला प्रसाद,मेवालाल, हरिनंदन पासवान,जुगल सिंह,छोटन बैठा, महेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र पासवान सहित अन्य मौसमी कर्मी उपस्थित थे. अन्त में आक्रोशित मौसमी कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किए, जिनमें एक प्रस्ताव यह भी पारित किया कि अब चुप नहीं रहा जाएगा तथा आगे सेवा की नियमितीकरण करने ; विगत जून- 2023 से लेकर अक्टूबर- 2023 तक के बकाए वेतन का भुगतान शीघ्र करने,सादे मास्टर रॉल पर जबरदस्ती दस्तखत करवाने वाले पदाधिकारियों पर यथोचित कानूनी कार्रवाई करवाने तथा अन्य सत्रह-सूत्री मांगों के समर्थन में अब बहुत जल्द जिला मुख्यालय पर जुझारू और धारावाहिक संघर्ष शुरू किया जाएगा .जिसकी सारी जवाबदेही यहां के स्थानीय पदाधिकारियों की होगी.