माघ पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु सेवा समिति के बैनर तले महा आरती का भव्य तरीके से किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद.
गया( बिहार )- माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संध्या में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी की अध्यक्षता में देवघाट स्थान विष्णुपद पर पांच निपुण गयापाल ब्राह्मणों रंगनाथ बिठल ,अनुराग टैया , सागर अग्निवार , मानस भैया , किशोर गुर्दा के द्वारा भव्य फल्गु महाआरती किया गया .हिन्दू धर्म मे धार्मिक दृष्टिकोण से माघ मास को विशेष स्थान प्राप्त है ,भारतीय संवत्सर चांद्रमास का ग्यारहवा और सौर मास का यह दसवां मास है. मघा नक्षत्र से युक्त होने के कारण इसका नाम माघ पड़ा ,माघ पूर्णिमा पर भगवान नारायण क्षीरसागर में निवास करते है.

यह पवित्र फल्गु नदी के रूप स्वयं गदाधर नारायण द्रव्य रूप में अवस्थित है ,आज पूर्णिमा के दिन श्री फल्गु नदी में स्नान पूजन ,यजन भजन ,कीर्तन आरती करने से कोटि गौदान करने का फल प्राप्त होता है ,सम्पूर्ण भारतवर्ष का कल्याण हो, इसी उद्देश्य से यह महाआरती निरंतर की जा रही है .इस महाआरती को भव्य व सफल बनाने में ,शम्भू गुर्दा , गोपी धोकड़ी माधव धोकडी , अजय कटरियार , कारू झांगर अभिषेक चौधरी, बलदेव गायब, जीतू गुर्दा, शशि हल व अन्य कई लोगो का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा .इस आयोजन के उपरांत खीर पायस महाप्रसाद का भी वितरण किया गया . उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी छोटू बारिक व गोकुल दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है .

You may have missed