आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्र पर संचार व्यवस्था की नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शैडो जोन से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

मनोज कुमार,
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन 2019 एव बिहार विधान सभा 2020 का शैडो जोन ( वैसे क्षेत्र जहां दूरसंचार का सुविधा उपलब्ध नही है, उन शैडो ज़ोन में दूरसंचार सेवा उपलब्ध करवाने के लिये बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस जियो सर्विसेज, आईडिया, वोडाफोन सहित अन्य कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नेटवर्क बहाल करवाने के लिये अपेक्षित कदम उठाने का निर्देश दिए। इस वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव के पहले शैडो जोन वाले बूथों पर स्वमं विजिट कर नेटवर्क बहाल करवाने का कार्य करे।
USOF योजना के तहत एयरटेल नेटवर्क द्वारा 12 स्थानों पर टावर लगाया गया है। इसके अलावा बीएसएनएल नेटवर्क द्वारा 4 स्थानों पर टावर लगवाने के कार्य करवाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से इमामगंज, बाराचट्टी, फतेहपुर, डुमरिया के स्थान शामिल हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, उप निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता आशना, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी एव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल थे।
इसके उपरांत लोकसभा चुनाव को लेकर बनाये गए कुल 24 कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी एव नोडल अधिकारी के साथ बैठक करते हुए कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपने अपने कोषांग के क्या क्या कार्य है, चुनाव के दौरान क्या क्या जरूरी निर्देश गाइडलाइंस हैं, उन सभी का विवरण कोषांग वार भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध है, उसे हर हाल में सभी अधिकारी पढ़ ले। इस बार के चुनाव में pwds मतदाताओं को विशेष व्यवस्था किया जा रहा है। हर बूथ स्तर पर व्हील चेयर की व्यवस्था रखी जा रहा है। बीएलओ द्वारा pwds मतदाताओं के लिये रजिस्टर संधारित करवाया जा रहा है। बूथवार सूची बनाने का निर्देश दिया है। इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटर बढ़ाने एव टेक्नोलॉजी को प्रयोग करने पर विशेष बल दिया जाएगा।

You may have missed