सामाजिक कार्यकर्ता शिवबचन सिंह अधिवक्ता की निधन होना, समाज के लिए अपूरणीय क्षति.

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )- सामाजिक कार्यों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने वाले जिला के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता शिवबचन सिंह का निधन होने से समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुआ है . जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं .उक्त बातें गया जिला शांति समिति पुलिस कमेटी विष्णुपद के संयोजक अवनीश कुमार उर्फ मनु पांडे ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहीं . उन्होंने श्री सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट किया. वही आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया . एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य ,शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया. गया जिला शांति समिति पुलिस कमेटी विष्णुपद के संयोजक अवनीश कुमार उर्फ मनु पांडे ने आगे कहा कि स्वर्गीय शिववचन सिंह गया जिले के जाने-माने समाजसेवी के साथ-साथ गया सिविल कोर्ट गया के वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला कमांडेंट बिहार होम गार्ड (शहरी), गया को उनकी मेधावी और विशिष्ट मानद सेवाओं के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया गया है.जिला शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य, साहित्यकार,शिक्षा प्रेमी,खेलप्रेमी,भी थे.उनके निधन से गया जिला सहित बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है.उल्लेखनीय है कि शिवबचन सिंह मगध प्रमंडलीय होमगार्ड के पदों पर रहकर होमगार्ड के मगध प्रमंडल में मजबूती प्रदान करने और उन्हें इसके विस्तारीकरण में पूरे निष्ठा और समर्पित होकर जो योगादान अवैतनिक रूप से देते हुए जिला प्रशासन और सरकार को सहयोग किया है,उसे भुलाया नहीं जा सकता है.विशेष रुप से होमगार्ड जवानों के लिए वह प्रेरणा स्रोत रहे हैं.

You may have missed