टिकारी के डाक बंगला परिसर में मनाया गया भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 36वीं पुण्यतिथि समारोह .

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )- गया टिकारी के डाक बंगला परिसर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 36वीं पुण्यतिथि समारोह अति पिछड़ा विकास संघर्ष समिति के बैनर तले रामाशीष प्रजापति की अध्यक्षता में मनाया गया.कार्यक्रम के संयोजक विनोद शर्मा ने किया. वही सभा का संचालन मंच के संयोजक रामचंद्र आजाद ने कहा कि आज के नेता जननायक नहीं हो सकते, अपमान सहते हुए भी देश में समाजवाद फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़े, जननायक गाली सुनके भी दलित पिछड़ों ,महिलाओं गरीब , स्वर्ण के लिए आरक्षण लागू करवया.शिक्षा के हथियार बनाते हुए कार्य किया,जो लोग गाली देते थे ,आज इनके पुण्यतिथि मनाते हैं. ऐसे महान व्यक्ति थे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर. सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एकता अखंडता और संप्रभुता की हिफाजत करने से ही देश में तरक्की होगा, देश खुशहाल होगा. भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर सियासत होता है ,आज समाज हित देश हित में काम नही होता.इस कार्यक्रम में मुंद्रिका प्रसाद नायक, रामलखन भगत,अशोक आजाद,सुरेश यादव,सुभाष यादव, मनोज भारती, सहेंद्र चंद्रवंशी मुन्ना राज, सुनील चंद्रवंशी,रामानुज ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां,नगर परिषद के अध्यक्ष अजहर इमाम अवधेश यादव, भोला ठाकुर, विनोद यादव, नंदकिशोर ठाकुर, राजू ठाकुर, मनोज ठाकुर, मुन्ना चंद्रवंशी, गणेश कुमार,बंटी यादव, मिरानी साहब, बलिराम चौधरी सहित अन्य लोग लोगों ने अपने-अपने विचार रखें. तथा उपस्थित लोगों ने पुण्यतिथि समारोह में जननायक कर्पूरी जी के मालाअर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

You may have missed