बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्यार्थियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की किया पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार)- सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया. वही रंगीन कागजों, बल्बों से पंडालों को सजाया संवारा गया है जो देखने में श्रद्धालुओं, भक्तों को आकर्षित कर रहा है. तथा आकर्षण का केंद्र बन चुका है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया. वही मौसमी फलों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती को पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया.

वही एक दूसरे को इस पवित्र अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी देते रहे. भारत स्वाभिमान पतंजलि औरंगाबाद के जिला प्रभारी बिहार दक्षिण के विनोद आर्य ने जिला वासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि विद्या की देवी मां सरस्वती उपासना का यह पवित्र अवसर है. उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में ज्ञान ,सौभाग्य व समृद्धि का उपहार लेकर आए. उन्होंने आगे कहा कि ज्ञान, संगीत ,कला ,वाणी मातृत्व, आध्यात्मिकता व नदियों की अधिष्ठात्री देवी मां विद्यादायिनी की कृपा सदैव सभी पर बना रहे.

You may have missed