अयोध्या से आए कथावाचक प्रभंजनानंद शरण जी महाराज का किया गया स्वागत
संतोष कुमार.
नगर पंचायत के नीचे बाजार स्थित सुप्रसिद्ध राज शिव मंदिर के पास नवनिर्मित राज राजेश्वरी मंदिर में श्री श्री 1008 श्री मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा पाठात्मक शतचण्डी महायज्ञ में रामकथा कार्यक्रम का शुरू हो गया है।कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व यज्ञमान ने ठाकुर जी कि आरती कर कार्यक्रम का विधिवत् शुरुआत किया।
यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष ललन कंधवे ने प्रभंजनानंद शरण जी महाराज को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किए तथा मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चंद्रवंशी मंदिर तथा यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष ललन कंधवे,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित सिंह और समाजसेवी नीरज सेठ, बंटी सिंह, विमल राजवंशी,अंबिका वर्मा, आनंद नटरू, अनिल प्रसाद बियो, पिंटू वर्मा,ने माला पहना कर एवं पटिका दे कर सम्मानित किये।वहीं यज्ञ कमिटी के सारे सक्रिय सदस्यों को महाराज जी ने किया सम्मानित।इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने रामकथा का लुफ्त उठाया।