विवादों के बीच दो आंगनबाड़ी सेविकाओं रचना कुमारी एवं अर्चना कुमारी का हुआ चयन
संतोष कुमार .
प्रखण्ड क्षेत्र के दुलरपुरा एवं हरदिया पंचायत के न्यू सिंगर में विवादों के बीच दो आंगनबाड़ी सेविकाओं का चयन सम्पन्न हुआ।इस दौरान रजौली सीडीपीओ सीता कुजूर एवं अकबरपुर प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिका जयरानी देवी के अलावे अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार,वार्ड के पंच एवं सदस्य मौजूद रहे।हरदिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 181 पर मेघा सूची के क्रम संख्या 3 पर रहे अभ्यर्थी रामबाबू कुमार की पत्नी रचना कुमारी का चयन हुआ।वहीं मेघा सूची के क्रम संख्या एक पर रही अभ्यर्थी आरती कुमारी एवं क्रम संख्या दो पर रही अभ्यर्थी रेखा कुमारी द्वारा इसका विरोध भी किया गया।इस बाबत पर सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका ने चयन प्रक्रिया की नियमावली को पढ़कर आमसभा में मौजूद सभी लोगों को सुनायी।साथ हीं कही कि क्रम संख्या एक की अभ्यर्थी अथवा उसके पति या ससुर का नाम वार्ड में नहीं है।जबकि आवेदिका ने बतायी की 2016 के विधानसभा सभा के मतदाता सूची में ससुर डोमन पासवान का नाम अंकित है।
लेकिन पंचायत चुनाव के वार्ड नंबर 10 में बीएलओ की गलती के कारण मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया था।जिसके बाद आपत्ति दर्ज करने के उपरांत वार्ड सदस्य, बीएलओ, मुखिया एवं बीडीओ द्वारा लिखित रूप से प्रमाणित किया गया था कि गलती से उनका नाम पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में छूट गया है।बावजूद इन कागजातों को सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका द्वारा अमान्य करार दिया गया।वहीं दूसरे क्रम के अभ्यर्थी का नाम बिहार के अलावे पश्चिम बंगाल के मतदाता सूची में रहने कर कारण चयन करने के लिए अमान्य बताया गया। बार बार चयन प्रक्रिया स्थगित होने एवं नौनिहालों की हकमारी से बचाने हेतु तीसरे क्रम में रही अभ्यर्थी का चयन किया गया। फलस्वरूप तीसरे नंबर पर रही अभ्यर्थी रचना कुमारी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनका चयन तीसरे क्रम में होने के बावजूद हो जाएगा।वहीं सीडीपीओ ने यह भी कहा कि बीते 5-6 वर्षों से सेविका की बहाली की प्रक्रिया रद्द विभिन्न कारणों से हो रही थी।इससे वार्ड संख्या 10 के नौनिहालों एवं महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।उन्होंने कहा कि मेघा सूची के क्रम संख्या तीन के अभ्यर्थी रचना कुमारी का चयन किया गया है।वहीं जिन अभ्यर्थियों को इस चयन प्रक्रिया से आपत्ति है,वे एक माह के अंदर अपनी आपत्ति जिला मुख्यालय एवं अपने सुविधानुसार अन्य जगहों पर कर सकते हैं।साथ ही सीडीपीओ ने कहा कि हरदिया के अलावे मंगलवार को चितरकोली के गोपालपुर एवं दुलरपुरा में भी चयन किया जाना था।किंतु गोपालपुर में आमसभा के दौरान हंगामा होने पर चयन प्रक्रिया स्थगित हो गया है।वहीं दुलरपुरा के वार्ड संख्या 4 में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 182 के सेविका पद हेतु मेघा सूची के क्रम संख्या 7 की अभ्यर्थी अनुज कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी का चयन हुआ है।क्योंकि एक से लेकर छह क्रम के अभ्यर्थियों के कागजातों में त्रुटि रहने के कारण अयोग्य घोषित किया गया।
सीडीपीओ ने बताई की हरदिया एवं दुलरपुरा में चयनित सेविकाओं को चयन पत्र आमसभा के दौरान दे दिया गया है।विधी व्यवस्था को लेकर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के महिला एवं पुरूष बल भी मौजूद रहे।