साइकिल और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल,रेफर

संतोष कुमार.

थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर भटोलिया मोड़ के समीप एक साइकिल और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को करीगांव के रूपेश कुमार एवं डायल 112 के सहयोग से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे डॉ राघवेन्द्र भारती ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान करीगांव निवासी स्व नागेश्वर सिंह के पुत्र धनंजय सिंह एवं छपरा गांव निवासी स्व बंसी सिंह के पुत्र नंदन सिंह के रूप में हुई है।साथ ही चिकित्सक ने कहा कि घायल धनंजय कुमार के सीने में गम्भीर चोटें आई है।वहीं घायल नंदन सिंह का पैर एवं हाथ में चोटें आई है।उन्होंने कहा कि दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

वहीं घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस एवं घायलों के परिजन भी अस्पताल परिसर पहुंचे।वहीं घायल के परिजन रूपेश कुमार ने कहा कि रजौली से करीगांव जाने के लिए एनएच 20 में न तो सर्विस रोड है और न ही कोई अंडरपास।इस वजह से करीगांव जाने वाले लोग छपरा मोड़ के समीप बने कट से रोंग साइड से होकर जाना पड़ता है।साथ ही बताया कि घायल धनंजय सिंह बाइक से करीगांव जा रहा था।इसी बीच अंधेरे में साइकिल चलाकर आ रहे छपरा के नंदन सिंह ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।साइकिल एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि घायल धनंजय सिंह के सीने की हड्डियां टूट गई है।जिसे नवादा सदर अस्पताल से पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं घायल नंदन सिंह का इलाज नवादा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि साइकिल से पीड़ित की पत्नी उर्मिला देवी द्वारा दिये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

You may have missed