मताधिकार से मिलता है लोकतंत्र को मजबूती,एसडीओ

संतोष कुमार.

अनुमण्डल कार्यालय परिसर स्थित अनुमंडलीय सभागार में गुरुवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 14 वीं मतदाता दिवस पर मतदान करने की शपथ ली।इस दौरान डीसीएलआर प्रमोद कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी सरस्वती कुमारी,एडीएसओ राजेश कुमार व प्रधान लिपिक अरविंद कुमार नायक मौजूद रहे।वहीं मथुरासिनी इंटर कॉलेज में प्रचार्य मदन कुमार विश्वकर्मा एवं मध्य विद्यालय रजौली में प्रधानाध्यापिका ममता रानी एवं बीडीओ अनिल मिस्त्री की मौजूदगी में मतदाताओं द्वारा शपथ लिया गया।

इस दौरान मतदातों ने देश के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ ली।वहीं एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक 25 जनवरी को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता दिवस मनाया जाता है।इसी को लेकर आज हमलोग 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं।साथ ही कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है और सफल लोकतंत्र की स्थापना होती है।वहीं वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से अपील किया कि वे सभी बिना किसी डर एवं भय के अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।इस दौरान अनुमण्डल कार्यालय के कर्मचारियों के अलावे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बह्मदेव प्रसाद,सचिव अखिलेश कुमार,अधिवक्ता संजय कुमार सिंह,रामधनी पंडित के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।