मतदाता दिवस पर इंटर एवं प्रोजेक्ट की छात्राओं ने निकाली सायकिल रैली

संतोष कुमार.

प्रखण्ड क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर बीडीओ अनिल मिस्त्री के नेतृत्व में कार्यालय परिसर से इंटर विद्यालय रजौली एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सायकिल रैली निकाली गई।इस दौरान एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,एसडीपीओ पंकज कुमार,प्रभारी सीओ रश्मि प्रिया एवं बीपीआरओ राजन कुमार ने सायकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती एवं अपनी सरकार चुनने के लिए हमें मतदान करना चाहिए।

साथ ही कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रित देश है, जहां मतदाता ही सरकार चुनते हैं।मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं,बल्कि मौलिक कर्तव्य भी है।साथ ही कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके इसके लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर छात्र-छात्राओं की मदद से साइकिल रैली निकाली गई है।उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रैली प्रखण्ड परिसर से शुरू हुआ है,जो बजरंगबली चौक से संगत मोड़,संगत मोड़ से राधाकृष्ण अल्पाहार मोड़ एवं जगजीवन नगर व पुरानी बस स्टैंड के रास्ते पुनः प्रखण्ड परिसर में आकर समाप्त होगी।इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लोकतंत्र की सुनो पुकार मत खोना अपना मत अधिकार,देश के विकास में दो अपना योगदान हर हाल में करना अपना मतदान एवं जो सोच समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है,वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है आदि नारेबाजी भी की गई।इस दौरान इंटर विद्यालय रजौली के प्रधानचार्य संजय कुमार तरुण,सेवानिवृत्त प्रधानध्यापक अनिल कुमार,बालकृष्ण प्रसाद यादव एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।