बोरसी से आग सेंकना महिला को पड़ा भारी,आधा शरीर झुलसा,पावापुरी रेफर

संतोष कुमार.

नगर पंचायत क्षेत्र के परांचक में रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे कड़ाके की ठंड में बोरसी में आग जलाकर सेंकने के दौरान एक महिला गम्भीर रूप से आग से झुलस गई।वहीं साथ में रहे बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है।परिजनों द्वारा घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने कहा कि आग से झुलसी महिला की पहचान परांचक गांव निवासी राकेश प्रसाद की 25 वर्षीय पत्नी सोनाली कुमारी के रूप में हुई है।चिकित्सक ने कहा कि आग में झुलसी महिला की स्थिति गम्भीर है,उसका 40% से अधिक शरीर के हिस्से झुलस चुका है।उन्होंने बताया कि महिला का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर किया गया है।चिकित्सक ने कहा कि परिजनों द्वारा ठंड में बोरसी में आग जलाकर सेंकने के दौरान घटना घटी है।वहीं महिला के साथ में रहे एक बच्चे को सुरक्षित बताया जा रहा है।अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

आगलगी से बचाव को लेकर लोगों को किया जा रहा लगातार जागरूक,फायर ऑफिसर

अनुमंडलीय फायर ऑफिसर राम अवध सिंह ने कहा कि ठंड में आगलगी से बचाव को लेकर ग्रामीणों को लगातार नुक्कड़-नाटक एवं मॉक ड्रील के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी लापरवाही जान-माल पर भारी पड़ जाती है। लोग हुक्का,चिलम या बीड़ी पीकर बिना बुझे ही छोड़ देते हैं। फिर वही चिंगारी भयंकर आग का रूप धारण कर लेती है।किसी व्यक्ति के कपड़ों में अगर आग लग जाए तो उसे तौलिया से बुझाएं।कपड़ों में आग लगे हुए व्यक्ति को जमीन पर लिटाने का प्रयास करें।फिर जले हुए भाग पर ठंडा पानी डालें।इस दौरान ख्याल रखें कि जले हिस्से पर चिपकी हुई किसी चीज को हाथ से न हटाएं।रोगी को कंबल में लपेट कर 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करें।साथ ही उन्होंने आमलोगों से सावधानी पूर्वक बोरसी आदि का उपयोग करने की बात कही है।