प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर मिट्टी के दीयों की खरीदारी जोरों पर,सोमवार को मनेगी दीवाली
संतोष कुमार.
नगर पंचायत मुख्यालय स्थित बाजारों में मिट्टी के दीयों का बाजार सज गया है।लोग काफी उत्साहित होकर मिट्टी के दीये खरीद रहे हैं।सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है,जिसके लिए अयोध्या के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं। दीपावली पर्व के सिर्फ ढाई महीने बाद अब वापस प्रखण्ड के कुम्हारों के घर दीप पर्व जैसा माहौल है।अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते रजौली में भी मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ गई है।प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को दीवाली मनाने की तैयारी में जुटे प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई महिला व पुरुष दीये खरीद रहे हैं।
बाजार में अपनी दादी के साथ मिट्टी के दीये बेच रही एक बच्ची सिमरन कुमारी ने कही कि भगवान रामजी के घर वापसी को लेकर लोग दीवाली की तरह मिट्टी के दीये खरीद रहे हैं।साथ ही कहा कि वे 10 रुपये में 12 मिट्टी के दीये बेच रही है।पुरानी बस स्टैंड के सती स्थान मोहल्ला निवासी शम्भू प्रसाद यादव ने बताया कि वे भगवान राम के अयोध्या स्थित मंदिर में विराजमान होने से काफी खुश हैं।इसी को लेकर वे मंगलवार की शाम को मिट्टी के दीये को जलाकर घर में बच्चों एवं परिजनों के साथ दीवाली मनाएंगे।वहीं धमनी गांव निवासी संगीता देवी ने कही कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित हो रही है।जिसको लेकर बीते दिनों से घरों की साफ-सफाई में जुटी हुई हैं।ताकि सोमवार की संध्या को घर में मिट्टी के दीये जलाकर दीवाली जैसा त्यौहार मनाकर खुशी जताएंगी।