रजौली में शोभायात्रा को लेकर थाना में पुलिस-प्रशासन एवं श्रद्धालुओं के बीच हुई बैठक

संतोष कुमार.

थाना परिसर में गुरुवार को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में 22 जनवरी को शोभायात्रा निकालने को लेकर पुलिस व प्रशासन के साथ श्रद्धालुओं की एक बैठक सम्पन्न हुई।इस दौरान बीडीओ अनिल मिस्त्री,प्रभारी सीओ रश्मि प्रिया,सर्किल इंस्पेक्टर मो नियाज अहमद,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार,एसआई पिंकी कुमारी,एसआई गौतम कुमार,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,मंदिरों के अध्यक्षगण एवं मस्जिदों के अध्यक्षगण मौजूद रहे।इस दौरान शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए दोनों सामुदाय लोगों से बात हुआ एवं मंदिरों और शोभायात्रा की जानकारी लिया गया।साथ ही अमावां में भी शोभायात्रा एवं प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी गई।पुलिस व प्रशासन के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए राज शिव मंदिर,रजौली बाजार स्थित पीपल पेड़,महसई मोहल्ला,संगत चौक,बजरंगबली चौक,पुरानी बस स्टैंड एवं बजरंगबली चौक के पास विशेष पुलिस बल तैनात की जाएगी।

शोभायात्रा के दौरान गाजा-बाजा व ढोलक के साथ और राम,लक्ष्मण व सीता की झांकी के साथ दोपहर एक बजे से संध्या पांच बजे तक शोभायात्रा निकाली जायेगी।विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह का ने बताया कि हम लोग सभी सनातन धर्म के लोग मिलकर एक-दूसरे का मदद कर इस शोभायात्रा को शांतिपूर्वक और पवित्रता के साथ निकालते हुए शांतिपूर्ण ढंग से खत्म करेंगे।इस दौरान 23 जनवरी को चादरपोशी उर्स की जानकारी भी दी गई।जिसमें बताया गया कि अनुमंडल एवं दूर दराज के लोग भी इस मेल में भाग लेते हैं।मौके पर मौजूद बजरंग दल प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा,सहसंयोजक संदीप वर्मा, जयराम सिंह,ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी पवन पांडे,राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष सिंह, समाजसेवी नवीन कंन्धवे,अमावां शोभायात्रा के संयोजक अमित कुमार,अमावां बाजार समिति अध्यक्ष सुजीत सिंह,लेंगुरा शोभायात्रा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार,समाजसेवी सफीरूद्दीन, मो साकिब,तकिया मस्जिद के शकील आलम एवं अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर शिष्टाचार और पवित्रता से सफल बनाने का निर्णय लिया गया।