एक ही दिन दो सहोदर भाइयों के आरा मशीन पर चला वन विभाग का डंडा,मचा हड़कंप

संतोष कुमार .

थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित दो अवैध आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों को सील कर दिया।सील किया गया दुकान पुरानी बस स्टैंड निवासी स्व गया मिस्त्री के पुत्र गुड्डू मिस्त्री एवं छोटी मिस्त्री का है।रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि बीते दिनों से अवैध आरा मशीन संचालकों द्वारा जंगली लकड़ी का अवैध तरीके से कारोबार किये जने को लेकर सूचना प्राप्त हो रही थी।जिसको लेकर गुरुवार को फोरेस्टर राजू कुमार शर्मा एवं अभिषेक मिश्रा समेत वनरक्षियों व टेकरों की एक टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा पुरानी बस स्टैंड के मछलहट्टा रोड स्थित गुड्डू मिस्त्री द्वारा संचालित अवैध आरा मशीन एवं डीएवी स्कूल के सामने स्थित छोटी मिस्त्री द्वारा संचालित अवैध आरा मशीन में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान गुड्डू मिस्त्री के आरा मशीन परिसर से चार पीस जंगली बोटा बरामद किया गया एवं दुकान को सील किया गया।वहीं छोटी मिस्त्री के आरा मशीन से लगभग एक दर्जन जंगली पटरा व दो बोरा कुन्नी बरामद किया गया है एवं आरा मशीन को सील किया गया है।रेंजर ने बताया कि दोनों अवैध आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।कार्रवाई के दौरान वनरक्षी राकेश कुमार यादव,धीरज कुमार,गणेश कुमार,संजीत कुमार,सुग्रीव कुमार,शिखा कुमारी,गुंजा कुमारी,पूजा कुमारी,साक्षी कुमारी व प्रियंका कुमारी के अलावे टेकर पूनम कुमारी,ममता कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,शोभा कुमारी,आनंदी कुमारी एवं रंजन कुमार के अलावे अन्य दर्जनों वनकर्मी मौजूद रहे।

अवैध आरा मशीन संचालकों में मचा हड़कंप

वन विभाग द्वारा एक ही दिन दो अवैध आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।रेंजर ने बताया कि रजौली में एकमात्र संगत के समीप स्थित आरा मशीन को लाइसेंस प्राप्त है।वहीं सुरेश गुप्ता,पिंकी विश्वकर्मा,निर्मला देवी एवं उषा देवी के चार आरा मशीन चयनित हैं।वहीं क्षेत्र में संचालित अन्य आरा मशीन को अवैध बताया है।