एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के तत्वाधान में शहर के झोपड़ी पट्टी बस्तियों में वितरण किया गया चूड़ा, तिलकुट, गुड़

विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद (बिहार )- मकर संक्रांति के अवसर पर एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा शहर के झोपड़पट्टी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद असहाय लोगों के बीच में चूड़ा, तिलकुट मीठा जैसे सामग्रियों का वितरण किया गया। संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि हम सभी लोग अपने घरों में तो त्यौहार मना लेते हैं लेकिन ऐसे भी परिवार रहे हैं जो अपने आर्थिक अभाव के कारण त्योहार को मनाने में असमर्थ होते हैं, उनके घर भी त्योहार अच्छे से बन सके इसी उद्देश्य के साथ ऐसी बस्तियों में चूड़ा, तिलकुट ,मीठा का वितरण किया गया है ताकि त्यौहार का खुशहाली का माहौल उनके घर में भी हो।

समाज के सभी संपन्न लोगों से अपील करते हैं कि आप ऐसे लोगों को हर संभव मदद करें जिससे समाज की हर वर्ग में खुशहाली का माहौल हो यह मानवता का सबसे बड़ा एक परिचालक है, मानव सेवा एक ईश्वर भक्ति के बराबर है। हम लोग के द्वारा सभी त्योहारों में वैसे लोग बीच में जाकर त्योहार मनाने का प्रयास किया जाता है ताकि उन्हें भी लगे कि मेरे साथ एक परिवार का हिस्सा समाज का जुड़ा हुआ है।
इस मौके पर जिला प्रभारी ओम प्रकाश, जिला सचिव सुमित कुमार सिंह, मगध प्रमंडल सचिव कुणाल प्रियदर्शी, जिला जॉच सचिव रणवीर सिंह,जिला युवा सचिव अनिल कुमार, अन्य कई लोग मौजूद थे।