अमन इलेवन ने मैच जीत कर जमाया ट्रौफी पर कब्जा
चंद्रमोहन चौधरी।
काराकाट प्रखण्ड के मूंजी गांव के खेल मैदान पर शांति चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसमें अमन इलेवन ने अतुल इलेवन को छह विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच अमन इलेवन और अतुल इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल मैच में अतुल इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए अतुल इलेवन की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में आठ विकेट खोकर 81 रन बनाई। अतुल इलेवन के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रौशन 33 व अतुल 27 रन बनाए, जबकि अमन इलेवन के तरफ से गेंदबाजी करते हुए पवन तीन, रबाडा और मंगल ने दो-दो विकेट लिया। जबकि सिंटू को एक विकेट मिला। 82 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमन इलेवन की टीम ने 7.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अमन इलेवन के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सिधु 43, क्षितिज 21 रन बनाए। जबकि अतुल इलेवन के तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस दो और धोनी को एक विकेट मिला। इस तरह से शांति चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अमन इलेवन की टीम ने अतुल इलेवन की टीम को छः विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन इलेवन टीम के सिधु को दिया गया।
जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अतुल इलेवन टीम के रौशन को दिया गया। वही बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अमन इलेवन टीम के सिधु और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अमन इलेवन टीम के सिंटू को दिया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक संजय यादव ने फीता काटकर किया। फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका में मोहम्मद रिजवान और रामाशंकर थे। जबकि स्कोरिंग की भूमिका में रविरंजन और चंद्रभान थे तो वही कमेंट्री का कार्यभार दीपू,भोला कुमार और सच्चिदानंद ने संयुक्त रूप से संभाला। इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर के रूप में बिके स्पोर्ट्स करूप, मां वैष्णो गारमेंट्स बिक्रमगंज, समाजसेवी गुंजन पाल और सरफराज आलम थे। अमन इलेवन टीम के कप्तान अमन तिवारी ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम के खिलाड़ियों को दिया.मौके पर कमिटी के अध्यक्ष दीपक कुमार रौशन उर्फ शंकर, सचिव शशि कुमार, प्रमुख राकेश कुमार लाली, मुखिया रामेश्वर यादव, गजाधर सिंह,विजय कुमार, सच्चिदानंद, अनिल, जयप्रकाश सिंह, सुशील सिंह, रंजन, दीपू, भोला कुमार, ओमप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।