मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट का होगा प्रदर्शन

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को देखते हुए जिले में वीवीपैट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए एक एक जागरुकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिला समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएम नवीन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जन-सामान्य को ईवीएम से मतदान की पद्धति के संबंध में जानकारी देना है तथा ईवीएम के संबंध में उत्पन्न भ्रांतियों का निवारण करना है। जागरूकता रथ के साथ ईवीएम मास्टर ट्रेनर सहित सुरक्षा हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जो प्रत्येक विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर जाकर ईवीएम का प्रदर्शन करेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लोकेशन के आधार पर विधानसभा में परिभ्रमण की अवधि निर्धारित की गई है तथा सभी रथ प्रतिदिन औसतन 12 मतदान केन्द्रों पर जायेगा। जहाँ उपस्थित स्थानीय लोंगों को ईवीएम के संबंध में जानकारी दी जाएगी। वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि वीवीपैट प्रदर्शन के बाद जागरूकता रथ को रात्रि विश्राम के लिए अनुमंडल में ही रखा जाएगा। जिसकी सुरक्षा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब हो कि जागरूकता रथ सातों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगा। जिससे शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिल सके। मतदाता जागरूकता रथ खासकर उन क्षेत्रों में विशेष रूप से भ्रमण कर वोटरों को वीवीपैट के प्रति जागरूक करेगा। जिन क्षेत्रों में गत चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी सौरव आलोक, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed