परिजनों को गुस्सा फूट गया लेकिन अस्पताल द्वारा पुलिस थाना को बुलाकर दवा बनाकर परिजनों को भगा दिया गया
मनोज कुमार ।
बिहार के गया जिले के चंडौती प्रखंड के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित बोधि हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से गया जिले के बगाही पंचायत के इटवा ग्राम निवासी प्रसूता इंद्रमणि देवी की मौत का मामला प्रकाश में आया है! मृत्तिका इंद्रमणि देवी के परिजनों का आरोप है कि इंद्रमणि देवी को रात्रि में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था प्रसव के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा ₹50 हजार रुपये की मांग किया गया था!
जिसमें ₹15 हजार एडवांस के रूप में परिजनों ने दिया था! लेकिन पूरे पैसे देने के बाद प्रसव कराने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजनों पर दबाव बनाया गया! परिजनों द्वारा पूरे पैसे सुबह देने के आश्वासन देने के बावजूद भी प्रसव नहीं कराया गया और प्रसूता की मौत हो गई! इससे परिजनों को गुस्सा फूट गया लेकिन अस्पताल द्वारा पुलिस थाना को बुलाकर दवा बनाकर परिजनों को भगा दिया गया! वही इस मामले पर मेडिकल थाना के पुलिस ने मीडिया से बात करने से साफ इंकार कर दिया!